Jammu-Kashmir: जम्मू के राजौरी में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, इलाके में जारी है सर्च ऑपरेशन
Jammu-Kashmir: जम्मू में राजौरी जिले के दस्सल इलाके से शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आई है. यहां देर रात भारतीय सेना के सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राज्यों में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है. जिसके बाद से सेना ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया है. खबर है कि इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने दो से तीन आतंकियों को मुठभेड़ में घेरा है. बता दें इससे पहले मई महीने में भी यहां सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें हमारे पांच जवान को शहादत नसीब हुई थी.
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि राजौरी के दस्सल इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं. खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद कुछ आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दिया. जवाब में जब भारतीय जवानों ने फायरिंग की तो उसमें एक आतंकवादी मारा गया. वहीं कुछ आतंकियों को घेर लिया गया है.
राज्य में अभी और आतंकी होने की आशंका
बता दें राज्य में पिछले कुछ समय आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. जिसके संबंध में भारतीय सेना ने राज्य में कुछ दिनों से सर्च अभियान शुरू किया है. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं. इस हमले को पाकिस्तान की बड़ी साजिश के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि यह हमला तब हुआ जब एससीओ की बैठक के लिए भारत में पाकिस्तान, चीन समेत कई देशों के विदेश मंत्री मौजूद थे.