Jammu-Kashmir के शोपियां में सेना को बड़ी कामयाबी, TRF का एक आतंकी ढेर

0

Jammu-Kashmir Encounter: गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शोपियां में सुरक्षा बलों ने टीआरएफ के आतंकी को मार गिराया: खबर है कि शोपियां में देर रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया. इसके बाद से सेना और पुलिस इलाके में संयुक्त अभियान चला रही है. मारा गया आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा था. इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, ये मुठभेड़ शोपियां के कटोहलान इलाके में हुई. इलाके में आतंकी गतिविधियां चल रही हैं जिसकी जानकरी जब सेना को मिली तो भारतीय जवान अलर्ट मोड़ पर गये. इस पर सेना और पुलिस के जवानों ने नाकाबंदी कर दी. जैसे ही आतंकियों ने जवानों की हरकत देखी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जिसका करारा जवाब दिया गया. प्रतिबंधित आतंकी संगठन टीआरएफ का एक आतंकी मारा गया. खबर है कि इस आतंकी के पास से हथियार और कई प्रकार के गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. जिसके तहत घाटी में सेना ने सर्च ऑपरेशन जारी आतंकियों की तलाश में है.

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी का पर्दाफाश

पुलिस ने बुधवार को कश्मीर के अनंतनाग में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी की दुकान को जब्त कर लिया. आतंकी फिलहाल हिरासत में है. उन पर एक सर्कस कर्मचारी की टारगेट किलिंग में शामिल होने का आरोप है. द गेम मॉडिफिकेशन प्वाइंट नाम की दुकान का इस्तेमाल बिजबेहरा के वाघामा इलाके के निवासी आरोपी उमर अमीन ठोकर द्वारा आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- दिवाली को लेकर Delhi Metro ने जारी की गाइडलाइंस, रात में इतने बजे तक ही चलेंगी ट्रेनें

कुपवाड़ा में 5 आतंकी मारे गए

कश्मीर में LOC पर पाकिस्तानी सेना की आड़ में आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते हैं. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. करीब 15 दिन पहले कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया था. जिसमें तीन आतंकी लश्कर से जुड़े थे.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.