Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों आंतकी हमले लगातार बढ़ते जा रहा हैं। ताजा मामला मच्छल से सामने आया है जहां सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के 4 जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों को तुरंत घटनास्थल से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। घायल जवानों में से एक जवान शहीद हो गए हैं।
जवाबी कार्रवाई में ताबड़तोड़ फायरिंग
शुक्रवार को सेना के तीन जवान इस मुठभेड़ में घायल हो गए थे मौके पर अतिरिक्त सैन्य बल तैनात किया गया है। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों जवाबी कार्रवाई में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
हाल के दिनों आतंकी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बीते बुधवार 24 जुलाई को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए सैनिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। जवान की पहचान 28 राष्ट्रीय राइफल्स के दिलावर सिंह के रूप में हुई थी। दिलावर सिंह जंगलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार डाला था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।