Jammu Kashmir Encounter: PM मोदी के दौरे से पहले आतंकियों ने कश्मीर में मचाया आतंक, एनकाउंटर में दो ढेर बाकियों की तलाश जारी

0

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू और कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। बारामूला के राफियाबाद इलाके के वाटरगाम हादीपोरा में दिन भर चली सर्च ऑपरेशन के बाद यह मुठभेड़ हुई थी। इलाके में दो आतंकी फंसे थे और वहां लगातार फायरिंग हो रही थी। पहले सोमवार को, केंद्र शासित प्रदेश के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर, सुरक्षा बलों ने रविवार रात को जिले के अरागाम इलाके में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

अधिकारियों ने दी जानकारी 

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह बारामूला जिले के वाटरगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस मामले पर कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया था कि सोपोर पुलिस स्टेशन के हादीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

बीते दिन भी हुई थी गोलीबारी

बीते दिन यानि मंगलवार (18 जून) को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू होने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि इलाके में आतंकवादियों के बारे में स्पेशल जानकारी के आधार पर पुंछ जिले में सुरक्षा बलों की ओर से घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया और इसी बीच आतंकवादियों और सुरक्षा बलों गोलीबारी शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें- PM Narendra Modi In Nalanda University: पीएम मोदी ने नालंदा के विध्वंस को किया याद, प्राचीन व्यवस्था को फिर से मजबूती की कही बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.