Jammu-Kashmir: सेना के संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकी मॉड्यूल सहित, आठ आतंकवादी गिरफ्तार
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने आतंकवाद पर एक और कार्रवाई करते हुए घाटी में हथियारों और गोला-बारूद के साथ लगभग आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दर्ज किए गए दो मामलों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सर्च अभियान में बड़ी धरपकड़
सेना व अर्धसैनिक बलों के एक संयुक्त अभियान में 11 अगस्त को उरी क्षेत्र के पोवारियन थाजल से दूसरे मॉड्यूल के कुल पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 4 हथगोले, 2 पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस और 50,000 रुपये नकद बरामद किए गए। साथ ही एक चार पहिया वाहन जब्त कर लिया गया।” बारामूला के SSP ने आगे कहा, कि ULPA और आर्म्स एक्ट के तहत दोनों मॉड्यूल की जांच चल रही है. नागपुरे ने कहा, “दोनों आतंकी मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के इशारे पर हथियारों और गोला-बारूद की सीमा पार तस्करी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लश्कर के आतंकवादियों को इसके वितरण में शामिल हैं।”
#WATCH | Eight terrorists arrested with arms & ammunition by Security Forces in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/ITG3l6pTBM
— ANI (@ANI) August 18, 2023
पुलिस व सिक्ख इन्फैंट्री का संयुक्त ऑपरेशन
बारामूला SSP ने कहा, “हमने दो आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। पहले मॉड्यूल का भंडाफोड़ 8 अगस्त को किया गया था। बारामूला पुलिस और सेना की 16 सिख लाइट इन्फैंट्री के संयुक्त बलों ने सीमा पार से तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ग्रेनेड बरामद किए।”
#WATCH | Jammu & Kashmir: "We have successfully busted two terror modules. The first module was busted on 8th August. The joint forces of Baramulla Police & Army's 16 Sikh Light Infantry arrested three cross-border terror associates & recovered grenades from them…," says SSP… pic.twitter.com/hNTvwarihm
— ANI (@ANI) August 18, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Ravi Shastri का VIRAT-ROHIT को सुझाव, बोले- ‘सीनियर टीम की जरूरत को समझें, इस नंबर पर खेलें’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.