Jammu-Kashmir में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, कुपवाड़ा में लश्कर के 5 आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी

0

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई की है. सेना ने कहा, कि सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास माछिल सेक्टर में सशस्त्र बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल पांच आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया, कि तलाशी अभियान फिलहाल जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने ADGP कश्मीर के हवाले से ट्वीट किया, “कि कुपवाड़ा जिले के माछिल में लश्कर-ए-तैयबा के तीन और आतंकवादी मारे गए है. अब तक सेना ने कुल 5 आतंकवादियों को मार गिराया है.”

सेना ने की घुसपैठ को नाकाम

सेना ने कहा, कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा एक ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल हुई है.  इस संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सैक्टर में नियंत्रण रेखा पर सतर्क सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, कि LOC पर भारतीय सेना की सीमा पर मुस्तैदी ने बड़ी आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu के राज्यपाल के राजभवन पर पेट्रोल बम से हमला, BJP ने DMK पर लगाया आरोप

संदिग्ध वस्तु को किया नष्ट

इससे पहले 13 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में एक संदिग्ध वस्तु का को बरामद किया. जिसके बाद उसे पूर्णतया से नष्ट कर दिया था. सेना की एक रोड ओपनिंग पार्टी ने उत्तरी-कश्मीर जिले के क्रालगुंड इलाके के ओडिपोरा में सड़क के किनारे दो संदिग्ध छोटे गैस सिलेंडर देखे. जिनके IED के होने का संदेह जताया गया. अधिकारियों ने बताया, कि एक बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. जिसने बाद में संदिग्ध वस्तु को नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया, कि संदिग्ध वस्तु को नष्ट करने के दौरान कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.