Jammu-Kashmir के Rajouri में आतंकी मुठभेड़ में सेना के 2 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, जिले के एक वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद सोमवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, कि संयुक्त अभियान कालाकोटे के सामान्य क्षेत्र में शुरू किया गया. और आतंकवादियों पर नजर रखने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया, कि फिलहाल सेना का गंभीरता से सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
सेना को मिले आतंकियों के इनपुट
सेना के प्रवक्ता ने बताया, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने संदिग्ध गतिविधि की सूचना के बाद सोमवार को कालाकोट इलाके में ब्रोह और सूम वन बेल्ट की घेराबंदी कर दी थी। अधिकारियों ने कहा, कि आतंकवादियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश में सैनिकों पर गोलीबारी की जिसके परिणामस्वरूप जवाबी कार्रवाई हुई.
#WATCH | A joint operation by the Indian Army and J&K Police was launched in the area of Kalakote. A specific intelligence about the move of some unidentified individuals was received on 1st October by J&K Police.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/M2L8AMURn4
— ANI (@ANI) October 3, 2023
ये भी पढ़ें- ENG VS NZ Preview: डिफेंडिंग चैंपियन England के सामने New Zealand, देखें मैच की ड्रीम इलेवन और अहम आंकड़ें
आतंकियों की घेराबंदी की गई
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, कि मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गये. उन्होंने कहा, कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा, कि माना जा रहा है. कि दो आतंकवादी घिरे हुए इलाके के अंदर हैं. उन्होंने कहा, कि भागने के सभी संभावित मार्गों को बंद करने के लिए अतिरिक्त सेना बल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.