Jammu-Kashmir के लाल चौक पर पहली बार दिखा नए साल का जश्न, देखें Viral Video

0

Jammu and Kashmir: पूरे देश ने नये साल का स्वागत किया. पूरे देश में जश्न का माहौल था. लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की हो रही है. दरअसल, पहली बार नए साल पर श्रीनगर के लाल चौक पर भव्य जश्न मनाया गया. नए साल के स्वागत के लिए कश्मीर के युवा लाल चौक पर जुटे और धूमधाम से 2024 का स्वागत किया. लाल चौक पर 2024 का जश्न मनाने के लिए लोगों में काफी उत्साह था. आपको बता दें कि यह पहली बार था कि 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मनाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग लाल चौक पर इकट्ठा हुए थे.

पहली बार लाल चौक पर मना जश्न

गौरतलब है कि लाल चौक पर पहली बार नए साल का जश्न इतने धूमधाम से मनाया गया. श्रीनगर के घंटाघर पर आयोजित समारोह को देखकर घाटी के लोग भी हैरान रह गए. श्रीनगर नगर निगम के आयुक्त और श्रीनगर स्मार्ट सिटी के सीईओ लेफ्टिनेंट अतहर आमिर खान ने इस अवसर को कुछ ऐसा बताया जो शहर ने पहले कभी नहीं देखा था, यह श्रीनगर चौराहा लाल चौक है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ साल पहले जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर नए साल का जश्न मनाने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. लेकिन अब माहौल बिल्कुल अलग दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- New Year पार्टी छोड़ मंदिर की कतार में दिखीं Rhea Chakraborty, इंटरनेट यूजर्स बोले- Sushant की कातिल

इन इलाकों में मनाया गया नया साल

इससे पहले नए साल की पूर्व संध्या पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोग नाचते-गाते नजर आए. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग शहर में भी लेजर शो और नृत्य प्रदर्शन के साथ नए साल की पूर्व संध्या मनाई गई.

दूसरी ओर, उत्तरी कश्मीर में बर्फ से ढका गुलमर्ग समुद्र तट धूप में चमक उठा, शहर 2024 के आगमन के उत्साह से भर गया. नए साल का भव्य जश्न सुबह से ही शुरू हो गया। गुलमर्ग में महाराजा लोगों का जामवाड़ा देखने को मिला जहां संगीत कार्यक्रम भी देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- Team India Upcoming Matches: जनवरी में व्यस्त है Team India का शेड्यूल, पहले टेस्ट, टी20 और फिर टेस्ट मैच खेलेगा भारत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.