Jaisalmer News Today: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में आपसी रंजिश की वजह से दबंगों ने एक युवक की नाक काट दी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपी भाइयों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला जैसलमेर जिले के सांकड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव का है. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को लिखित में तहरीर दी है. पुलिस ने पीड़ित की नाक काटने वाले आरोपी हयात खान (38 वर्ष), हफीज खान, (23 वर्ष), इनायत खान (35 वर्ष) के साथ अन्य आरोपी दिलबर और याहू (33 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को पीड़ित ने दी शिकायत
जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती आवड़ खान ने मंगलवार को पुलिस से इस घटना की लिखित में शिकायत की है, जिसे जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया। आवड़ खान ने बताया कि उन्होंने पिछले 3 महीने से सनावड़ा स्थित सोलर प्लांट में काम कर रहा है और सोमवार दोपहर करीब 2 बजे उन्हें चाचा दोसे खान और चचेरे भाई के साथ कंपनी का सामान लेने के लिए सांकड़ा जा रहा था।
आरोपियों ने काटी पिड़ित की नाक
इस अवधि में सनावड़ा गाँव के पास उनकी कार को आगे और पीछे से हयात खान और उसके साथी ने कैंपर लगाकर रोक दिया। पीड़ित के अनुसार, कार से हयात खान और उसके साथ तीन-चार अन्य लोग उतरे। उन सभी के मुंह कपड़े से ढके थे। पीड़ित ने पुलिस को दावा किया कि उतरते ही हयात खान ने चाकू से मेरी नाक काट दी। इसके बाद अपराधियों ने मारपीट कर गले में पहने सोने का हार, सोने की अंगूठी और कार की कुंजी छीनकर बिना नंबर वाली कार से भाग गए। चाचा दोसे खान ने बचाव किया तो अपराधियों में से एक इनायत खान ने उनके सिर पर लोहे की छड़ी से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस ने धर धबोचा
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर दी, सीईओ भवानी सिंह के नेतृत्व में एसएचओ नाचना रामगढ़, सांकड़ा, डीसीआरबी प्रभारी की अलग-अलग टीमें गठित की गई. पुलिस ने कुछ ही घंटों में आसूचना संस्करणों और तकनीकी सहायता से घटना का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें- Delhi Rain: राजधानी दिल्ली को मिलेगी गर्मी से राहत, 7 से 11 मई तक छाए रहेंगे बादल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।