Jairam Ramesh On PM Modi: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है कर्नाटक में इस बीच आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी जैसी झूठ फैलाने की बीमारी हो गई है। जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हर रोज़ झूठ की बीमारी फैलाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी वाले ‘असत्यमेव जयते’ में विश्वास करते हैं। इसी मुद्दे पर उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक राज्य में हर अल्पसंख्यक को आरक्षण दिया गया है। वहां किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया गया है। इसका श्रेय देवेगौड़ा और चंद्रबाबू नायडू ले रहे हैं कि इसे कर्नाटक में लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।
जयराम रमेश ने पीएम पर लगाए आरोप
जयराम रमेश ने जोर देकर कहा कि क्या वे दलितों, ओबीसी और आदिवासियों के लिए 50 प्रतिशत की सीमा को हटा देंगे? उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 1992 में कहा था कि हर राज्य में 50% की सीमा को पार कर लिया गया है, लेकिन यह संवैधानिक स्थिति नहीं है प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से सीधा सवाल करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि क्या वे एसटी, एससी और ओबीसी के लिए 50% की सीमा को हटा देंगे? कांग्रेस का कहना है कि वह जातीय जनगणना कराई जाएगी और 50% की सीमा को और बढ़ाया जाएगा।
बीजेपी ने आरक्षण किया कमजोर- जयराम रमेश
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने BJP सरकार पर निजीकरण के चलते आरक्षण को कमजोर करने का आरोप पहले भी लगाया है, कांग्रेस का ये कहना है कि बीते 10 सालों में BJP ने बड़े पैमाने पर निजीकरण किया है। जिसके चलते कई क्षेत्रों में आरक्षण खत्म हुआ है और आरक्षण खत्म करने के लिए BJP 400 से ज्यादा सीटें चाहती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।