Jaipur News: जयपुर में बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान के खिलाफ में विरोध करते हुए छात्राएं सड़कों पर आ गईं। छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव करते हुए बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का कहना है कि स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, जहां उन्होंने हिजाब को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी की है।
छात्राओं ने कहा बीजेपी विधायक पर हो कार्रवाई
छात्राओं के अनुसार, एनुअल फंक्शन में हवामहल बीजेपी विधायक ने धार्मिक नारे लगवाए, जो एकदम गलत है। छात्राओं ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में हिंदू- मुस्लिम बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस दौरान छात्राओं के साथ-साथ उनके परिजन और अन्य ने बड़ी संख्या में सड़कों पर आए और बालमुकुंद आचार्य पर कार्रवाई करने की मांग भी की। छात्राओं का कहना है कि वे इसी को लेकर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ की मांग कर रहे हैं। छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई।
ये भी पढ़ें:- Mamata Banerjee ने भाजपा पर किया हमला, कहा भगवान को मानने के लिए भाजपा के आदेश…
छात्राओं को समझाने में जुटी पुलिस
बीजेपी विधायक के खिलाफ छात्राओं के विरोध को देखते हुए पुलिस विभाग के आला अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे। हालांकि पुलिस मौके पर नाराज छात्राओं को समझाने की कोशिश की। हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य अक्सर अपने विवादास्पद बयानों को लेकर खबरों में बने रहते हैं। इससे पहले बीते साल दिसंबर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में कोर्ट की दखल के बालमुकुंद आचार्य पर केस दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें:- Hemant Soren के दिल्ली आवास पहुंची ईडी की टीम, क्या हो सकती है बड़ी कारवाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.