जेल में बंद Narges Mohammadi को मिला नोबेल का शांति पुरुस्कार, अवार्ड पाने वाली दूसरी ईरानी महिला

0

Nobel Prize 2023: नोबेल शांति पुरस्कार 2023 की घोषणा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल, शांति के क्षेत्र में दिए जाने वाले पुरस्कार की घोषणा हो गई है. यह पुरस्कार एक ईरानी महिला को मिला है जो फिलहाल जेल में है. महिला का नाम नरगिस मोहम्मदी (Narges Mohammadi) है. उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर ईरानी महिलाओं के अधिकारों और आजादी की बात की. इसके लिए उन्होंने पूरे ईरान में मोर्चा खोल दिया था. उस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपकी मांगें क्या हैं? तो उन्होंने बहुत कुछ बताया.

जेल में हैं नरगिस मोहम्मदी

यह पहली बार नहीं है कि जब किसी ईरानी महिला को नोबेल पुरस्कार दिया जा रहा है. इससे पहले शिरीन एबादी जो कि पेशे से एक राइटर और वकील हैं उन्हें भी ये अवार्ड मिल चुका है. हालाँकि नर्गेस मोहम्मदी शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली ईरानी महिला हैं. वह फिलहाल जेल में हैं. उन्होंने ईरानी महिलाओं की आजादी के लिए आवाज उठाई. यही वजह है कि आज उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इससे पहले जॉन फॉसे को उनके दिलचस्प नाटकों और गद्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!

नोबेल समिति के अध्यक्ष ने क्या कहा?

आज नोबेल समिति के अध्यक्ष बेरिट रीस-एंडरसन ने ईरान की बहादुर महिला नरगिस मोहम्मदी के बारे में कहा, “नरगिस मोहम्मदी ने ईरानी महिलाओं की आवाज उठाई और उनके लिए लड़ाई भी लड़ी. ऐसे में उन्हें ये अवॉर्ड दिया जा रहा है. हर किसी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.” बता दें कि नोबेल पुरस्कार रसायन विज्ञान, भौतिकी, शांति, साहित्य, चिकित्सा, विज्ञान और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.