चांद पर ISRO की बड़ी कामयाबी, मानव मिशन की तरफ एक और कदम
Chandrayaan 3 Lander Vikram: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को चांद पर इंसान भेजने की दिशा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि चंद्रयान-3 के तहत चांद पर भेजे गए लैंडर विक्रम ने एक सफल प्रयोग किया है. लैंडर ने कमांड मिलने पर लिफ्ट ऑफ किया और कुछ दूरी पर सफलतापूर्वक लैंड किया. वहीं ISRO को एक नई सफलता हाथ लगी गई है.
इंजन चालू करने में मिली सफलता
इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए लिखा कि कमांड मिलने पर विक्रम लैंडर अपने मिशन उद्देश्यों से और भी आगे निकल गया है. गौरतलब है कि इसने सफलतापूर्वक हॉप एक्सपेरीमेंट पूरा किया. वहीं इसरो ने यह भी बताया कि आदेश मिलने पर विक्रम लैंडर ने अपना इंजन चालू कर दिया है. अनुमान के मुताबिक उसने खुद को लगभग 40 सेमी ऊपर उठाया और 30-40 सेमी की दूरी पर सुरक्षित रूप से उतर गया. अपको बता दें कि इसको एक नई उपलबधी के तौर पर देखा जा रहा है.
Chandrayaan-3 Mission:
🇮🇳Vikram soft-landed on 🌖, again!Vikram Lander exceeded its mission objectives. It successfully underwent a hop experiment.
On command, it fired the engines, elevated itself by about 40 cm as expected and landed safely at a distance of 30 – 40 cm away.… pic.twitter.com/T63t3MVUvI
— ISRO (@isro) September 4, 2023
ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”
सभी सिस्टम ने अच्छी तरह से किया काम
गौरतलब है कि इसरो ने इसे एक महत्वपूर्ण ‘किक-स्टार्ट’ बताते हुए कहा कि ये भविष्य के नमूना वापसी और मानव मिशनों के लिए एक बड़ी उपलबधी है. वहीं इसरो ने यह भी बताया कि सभी सिस्टम ने अच्छी तरह से काम किया और लैंडर स्वस्थ है. बता दें कि प्रयोग के बाद तैनात रैंप, चेस्ट और आईएलएसए को वापस मोड़ा गया था और सफलतापूर्वक फिर से तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.