ISRO ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड, Gaganyaan Mission की पहली परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक लॉन्च

0

Gaganyaan Mission: इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से गगनयान मिशन की पहली टेस्टिंग फ्लाइट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि मुझे इस बात की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) की पहली टेस्ट फ्लाइट TV-D1 Mission सफल रही है. इस मिशन का उद्देश्य क्रू एस्केप सिस्टम की जांच करना था. बता दें कि खराब मौसम के कारण फ्लाइट को अबॉर्ट कर दिया गया था.

इसरो चीफ ने बताया क्यों होल्ड हुआ मिशन? 

इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि पहले हम टेस्ट फ्लाइट को सुबह 8 बजे लॉन्च करने वाले थे,लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे 8.45 किया गया. नॉमिनल लिफ्ट ऑफ प्रोसेस के जरिए हमें कंप्यूटर के जरिए होल्ड जारी होने की सूचना मिली. इस कंप्यूटर को ऑटोमैटिक लॉन्च सीक्वेल कंप्यूटर कहा जाता है. इस कंप्यूटर ने एक नॉन कंफर्मेशन को डिटेक्ट किया, जिसके कारण से इंजन में थ्रस्ट यानी आग नहीं जल पाई. ये सब सिस्टम में एक मॉनिटरिंग एनोमली की कारण से हुआ. हमने इसका पता लगाया औऱ इसको ठीक किया. इसके बाद लॉन्चिंग की इंतज़ाम किया गया.

ये भी पढ़ें- KBC 15 में Amitabh Bachchan का खुलासा, एयरफोर्स में लंबी टांगों की वजह से रिजेक्ट हुआ

इसरो चीफ ने बताया किस तरह सफल बनाया गया मिशन?

इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि आसमान में जाने के बाद क्रू एस्केप सिस्टम सक्रिय हुआ. इसने क्रू मॉड्यूल को रॉकेट से अलग किया. इसके बाद क्रू मॉड्यूल के पैराशूट खूला. इसके बाद समुद्र में जाकर लैंड कर गया. हमारे पास इससे संबंधित सभी डेटा आ गया है. इसके बाद अब हम क्रू मॉड्यूल को रिकवर करने के लिए समुद्र में जहाज भेजे हैं. अभी तक मौजूद डेटा के अनुसार हर चीज बिल्कुल सही रही है.  टेस्ट फ्लाइट के द्वारा आसमान में भेजा गया क्रू मॉड्यूल सफलतापूर्वक बंगाल की खाड़ी में लैंड कर गया है.

ये भी पढ़ें- 41 कनाडाई पत्रकारों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान, कहा- हमारा कदम सही

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.