ISRO Launch XPoSat Mission: नए साल पर ISRO का नया रिकॉर्ड, लॉन्च हुआ XPoSat मिशन, अंतरिक्ष में रेडिएशन का करेगा अध्ययन
ISRO Launch XPoSat Mission: नए साल के पहले दिन इसरो ने इतिहास रच दिया. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO Launch Exposat Mission) ने आज सुबह 9.10 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट लॉन्च किया. इसे पीएसएलवी रॉकेट के जरिए पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा. पीएसएलवी रॉकेट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में प्रक्षेपण के लिए तैयार है. जानकारी के मुताबिक, यह उपग्रह एक्स किरणों का डेटा एकत्र करेगा और ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारों का अध्ययन करेगा. इसरो ने इस सैटेलाइट में दो पेलोड और एक्सपेक्टेशंस भी लगाए हैं.
#ISRO begins 2024 in Style!
Successful launch of PSLV-C58/ 🛰 XPoSat Mission.
Proud to be associated with the Department of Space at a time when Team @isro continues to accomplish one success after the other, with the personal intervention & patronage from PM Sh @narendramodi. pic.twitter.com/cisbjpUYpH— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 1, 2024
नासा के बाद इसरो ने किया लॉन्च
नासा के बाद इसरो ने दुनिया का दूसरा इमेजिंग एक्स-रे पोलारिमेट्री मिशन लॉन्च किया है. स्पेस टेक स्टार्टअप ध्रुव स्पेस, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस ने भी रॉकेट के साथ यह सैटेलाइट भेजा है. इसरो से मिली जानकारी के मुताबिक, इस रॉकेट के साथ कुल 10 पेलोड भेजे गए हैं.
2024 lifted off majestically. 📸
XPoSat health is normal.
Power generation has commenced. pic.twitter.com/v9ut0hh2ib— ISRO (@isro) January 1, 2024
ये भी पढ़ें- क्या आगामी 2024 के चुनाव में राजनीति में उतरेंगी Madhuri Dixit, एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब?
इसरो चेयरमैन सोमनाथ के नेतृत्व में
जानकारी के मुताबिक, यह सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में 650 किलोमीटर की दूरी पर है. स्थापना के बाद रॉकेट के चौथे चरण को पृथ्वी की कक्षा में लाया जाएगा. इस उपग्रह का मुख्य उद्देश्य विभिन्न खगोलीय घटनाओं का अध्ययन करना है. यह उपग्रह न्यूट्रॉन तारे, ब्लैक होल, पल्सर पवन निहारिका और उनसे निकलने वाले विकिरण का अध्ययन करेगा. इसके एनीमेशन को समझना बहुत मुश्किल है क्योंकि यह एक भौतिक प्रक्रिया के माध्यम से बनाया गया है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.