ISRO चीफ S. Somnath को हुआ स्तोमच कैंसर, जानिए कब डिटेक्ट हुआ था ये रोग
ISRO Chief Stomach Cancer: अंतरिक्ष की दुनिया में हिंदुस्तान का नाम नाम रोशन करने में चंद्रयान, सूर्ययान मिशन का अहम योगदान है. वहीं इन सफल अभियानों को लीड करने वाले का नाम ISRO चीफ सोमनाथ है. जो इन दिनों पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्होंने खुद इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया है. ISRO चीफ के अनुसार, वे पेट के कैंसर की बीमारी का इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें कैंसर होने की पुष्टि उस दिन हुई, जिस दिन Aditya-L1 लॉन्च हुआ था.
इसरो चीफ ने किया खुलासा
इसरो चीफ ने बताया कि चंद्रयान-3 मिशन की लॉन्चिंग के दौरान से ही उनको हेल्थ प्रॉब्लम्स हो रही थीं. वहीं सूर्य मिशन के समय भी उनकी तबियत ठीक नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने अपने पेट का स्कैन कराया, जिसके बाद डॉक्टरों ने कैंसर का शक जाहिर किया था. उसके बाद उन्होंने चेन्नई में टेस्ट कराया, जहां पता चला कि वो जेनेटिकली पेट के कैंसर से जूझ रहे है. वहीं उन्होंने बताया कि वे सर्जरी करा चुके हैं, कीमोथेरेपी भी हो चुकी है. सिर्फ अब उनकी दवाइयां चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: Manisha Rani ने जीता Jhalak Dikhhla Jaa 11 का खिताब, वाइल्ड कार्ड से हुई थी एंट्री
चल रहीं है रेगुलर दवाइयां
बता दें कि इसरो चीफ ने बताया कि जब उन्हें कैंसर होने की पुष्टि हुई तो परिवार परेशान हो गया. कैंसर होने की बात ऑफिस तक पहुंच गई थी, परंतु उन्होंने सभी को समझाया और थोड़ा ब्रेक लेकर सर्जरी कराई. हालांकि अभी वे ठीक महसूस कर रहे हैं, लेकिन कैंसर की बीमारी का इलाज लंबा है. उन्होंने ये भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, रेगुलर चैकअप करा रहा हूं, दवाइयां चल रही हैं. अभी गगनयान मिशन की तैयारियों में व्यस्त हूं, सभी मिशन पूरे करके ही दम लूंगा.
ये भी पढ़ें:- BJP प्रत्याशी उपेंद्र रावत का अश्लील वीडियो वायरल, बोले- कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा जब तक…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.