Israeli PM का ऐलान, धरती से Hamas का नामोनिशान मिटा देंगे, आतंकी समूह का खात्मा होगा

0

Israel Hamas War: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने इजरायल हमास युद्ध के बीच बुधवार को एक बयान में हमास के लड़ाकों को खत्म करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी आंतकवादी समूह के सभी आंतकियों का मरना तय है. शनिवार को हमास की तरफ से इजरायल पर हुए अचानक हमलों के बाद पहली बार नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की बात कही है.

संयुक्त राष्ट्र का आंकड़ा

बेंजामिन नेतन्याहू कहा कि हमास दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) की तरह है, हम उन्हें उन्हें बर्बाद कर देंगे जैसे दुनिया ने दाएश को खत्म कर दिया. वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि हम हमास को धरती से मिटा देंगे. नेतन्याहू ने युद्ध के बीच अस्थायी रूप से अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए सरकार में विपक्ष को शामिल किया है. इस नई आपातकालीन सरकार में पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज को भी रखा गया है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार गाजा पर इजरायल के हमलों के बाद अब तक 3 लाख 38 हजार लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. बीबीसी की खबर के मुताबिक इजरायल ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके में करीब-करीब 3 लाख रिजर्व फोर्स तैनात की है.

ये भी पढ़ें- Israel-Palestine जंग को लेकर Sonam ने साझा किया नोट, लिखा- हमें अहिंसा को अपना लक्ष्य रखना चाहिए

गाजा के लोग हुए बेघर

इजरायल हमास युद्ध में दोनों देशों से 2100 लोगों की मौत हुई है, जिसमें गाजा क्षेत्र के 1000 हजार लोगों की मौत हुई है, जबकि इजरायल में 1200 लोग की जान चली गई. फलस्तीनी स्वास्थ्य विभाग के हालिया आंकड़ो के मुताबिक इजरायली एयर स्ट्राइक की वजह से प्रत्येक घंटे लगभग 51 फलस्तीनियों की मौत हो रही है. अमेरिका गाजा में सहायता की अनुमति देने और एक सुरक्षित गलियारा बनाने के लिए इजरायल, संयुक्त राष्ट्र और मिस्र के साथ बातचीत कर रहा है.

ये भी पढ़ें- भारतीय विविधता को लेकर RSS प्रमुख का बयान, बोले- हिंदुस्तान को अपने एकता पर विचार करना चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.