Israeli सेना को अब Kerala से नहीं मिलेगी वर्दी, राज्य सरकार के मंत्री ने किया ऐलान

0

Israel Hamas War: आतंकी संगठन हमास पर इजरायल के लगातार हमला के बाद भारत में राजनीति गर्म होती जा रही हैं. इसी बीच केरल सरकार के मंत्री ने गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले से इजरायली पुलिस को केरल की एक कंपनी में बनने वाली वर्दी रोकने की घोषणा की है. केरल सरकार में उद्योग मंत्री पी राजीव ने गुरुवार को कहा कि केरल में स्थित मैरिएन अपैरल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो इजरायली सेना के लिए वर्दी बनाती है. यह कंपनी ने क्षेत्र में शांति बहाल होने तक इजरायल का कोई ऑर्डर नहीं लेने का फैसला किया है.

2015 से बनाई जा रही है वर्दी

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मैरिएन अपैरल प्राइवेट लिमिटेड, केरल के कन्नूर जिले के कूथुपरम्बु में एक वर्दी निर्माण करने वाली कंपनी हैं, वह दुनिया के कई देशों से वर्दी निर्माण का आर्डर लेती है. करीब 8 साल पहले 2015 से इजरायली पुलिस के लिए वर्दी बना रही हैं. केरल सरकार के मंत्री पी राजीव ने गुरुवार को अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कंपनी को थॉमस ओलिकल नाम के कारोबारी चलाते हैं. इसमें लगभग 1500 वर्कर काम करते हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत के आसपास महिलाएं हैं. कंपनी के मालिक ओलिकल ने कहा, ”मैं चाहता हूं कि जारी युद्ध जल्द ख़त्म हो और क्षेत्र में शांति लौटे.

ये भी पढ़ें- Maldives में समुंदर किनारे Pooja Hegde ने मचाया कहर, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर

वर्दी बनाने का आर्डर मिल गया था

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इजरायल हमास युद्ध शुरू होने से पहले ही कंपनी को इजरायल की ओर से वर्दी बनाने का आर्डर मिल गया था. इसी साल यूनिफॉर्म वर्दी बनाकर इजरायल भेजा गया था. जिसमें कार्गो पैंट और शर्ट के रूप में यूनिफार्म सेट मंगाया गया है. बता दें कि इजरायल पुलिस की वर्दी हल्के नीले रंग की फुल स्लीव शर्ट होती है, जिसमें डबल पैकेट लगे होते हैं. इसके अलावा इजरायली पुलिस का लोगों भी केरल की कंपनी में ही डिजाइन होता है.

ये भी पढ़ें- रेड बॉडीकॉन गाउन में Tamannaah Bhatia ने लगाई आग, बोल्डनेस देख फिल्म स्टार्स ने दिए रिएक्शन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.