Palestine से युद्ध को लेकर Israel के राजदूत का बयान, बोले- हमारा लक्ष्य गाजा पर नियंत्रण करना नहीं…

0

Israel-Palestine: इजरायल और फिलिस्तीन के युद्ध के बीच भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन जारी जंग को बयान दिया है. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया करते हुए कहा कि किसी को हमें बताने को ये अधिकार नहीं है कि हम क्या करें. नाओर गिलोन ने कहा कि हम इजरायल को समर्थन देने के लिए भारत और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करते हैं. परंतु हम उन देशों की सलाह नहीं मानेंगे जिन्होंने कि पहले दिन हमास के अटैक की निंदा नहीं की. उन्होंने आगे कहस कि इन्हें हमें ये बताने का अधिकार नहीं है कि हम क्या करें और क्या नहीं करें.

ईरान को लेकर क्या कहा?

बता दें कि राजदूत गिलोन ने कहा कि हम फिर से हमास को खड़ा नहीं होने देंगे. अब वार्ता की कोई गुजाइंश नहीं है. अगर ईरान हमास का समर्थन करना बंद नहीं करता है तो उन्हें इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. गिलोन ने कहा कि हिज़्बुल्लाह रुक जाता है और इसमें एक पार्टी नहीं बनता है तो ठीक है. परंतु अगर हमास का समर्थन ईरान पक्ष बनकर करता है तो इजरायल उन पर भी हमला करेगा. उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी लड़ाई अकेले लड़ सकते हैं. इजरायल को किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- रील लाइफ में जिसे कहा भाई, उसी को बनाया पति, Bigg Boss-17 में बतौर प्रतिभागी पहुंची Rinku Dhawan

इजरायली राजदूत ने फिलिस्तीन को लेकर क्या कहा?

दरअसल फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने कहा था कि हमास हमारे लोगों के आकांक्षाओं का समर्थन नहीं करता है. इस पर गिलोन ने कहा कि इसका स्वागत है, परंतु आप कुछ कहकर नहीं बच सकते. उन्होंने कहा कि पहले दिन तो आपने हमास के हमले की निंदा नहीं की. वहीं भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान एमजे अबुअलहायजा ने पीएम मोदी से मध्यस्थता करने की अपील थी. जिस पर गिलोन ने कहा कि उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है जिसने कि पहले दिन कुछ नहीं कहा. गिलोन ने कहा कि हमारा लक्ष्य गाजा पर नियंत्रण करना नहीं बल्कि विवियन सिल्वर और हमारे नागरिकों को सुरक्षित वापस लाना है.

ये भी पढ़ें- Palestinian Embassy पहुंचे मनोज झा, मणिशंकर अय्यर समेत कई विपक्षी नेता, बोले- हम चाहते हैं शांति बनी रहे…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.