हमास द्वारा बंधक बनाई गई इजरायली महिला का वीडियो आया सामने, युद्धबंदी ने की हमास की तारीफ

0

Israel-Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीन समर्थित आतंकी संगठन के बीच गाजा पट्टी पर जबरदस्त संघर्ष देखने को मिल रहा है. हमास ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बंधक महिला का वीडियो जारी किया है. विडियो में दिखाया जा रहा है, कि युध्दबंदी एक युवती को मेडिकल ट्रीटमेंट स्पोर्ट दिया जा रहा है. युध्दबंदी युवता का हाथ फ्रैक्चर हो चुका था. जिसके बाद टूटे हुए दाएं हाथ पर प्लास्टर किया गया है. वीडियो में लड़की ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि मेरा नाम मिया शेम है. मैं 21 साल की हूं. और इस वक्त मैं गाजा में हूं. मेरे हाथ के फ्रैक्चर का इलाज किया गया. इस दौरान सर्जरी में 3 घंटे का वक्त लगा.

युवती ने किया सुरक्षित होने का दावा

इस वायरल विडियो में बताया गया, कि मिया शेम एक फ्रेंच-इजरायली नागरिक है. उसने वीडियो में कहा, कि हमास में वे मेरा ख्याल रख रहे हैं. मुझे पर्याप्त दवाएं मिल रही है. यहां सब कुछ ठीक है. मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं, कि मुझे जल्द से जल्द मेरे माता-पिता और मेरे भाई-बहनों पहुंचाने का कार्य करे. प्लीज अतिशीघ्र मुझे अपने घर पर पहुचांने का काम करें.

ये भी पढ़ें- महान फुटबॉलर Ronaldinho ने कोलकाता में किया दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, माँ दुर्गा की उतारी आरती

मिया के परिवार की प्रतिक्रिया

इजरायल की प्रमुख समाचार एजेंसी, जेरूसलम पोस्ट ने मिया की चाची गैलिट के हवाले से कहा, कि आज मुझे परिवार के सदस्यों ने चिल्लाते हुए बुलाया, और कहा कि उन्होंने मिया को टेलीग्राम पर वायरल एक वीडियो में देखा है. महिला ने कहा, कि मैं अपनी बेटी को अपने घर पर देखना चाहती हूं. इस बीच, इजरायल सुरक्षा बलों ने कहा, कि मिया शेम के परिवार को उनकी लड़की के अगवा करने की खबर दी गई है. और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.