Israel-Palestine War को लेकर UN की आपात मीटिंग, जानिए अमेरिका, ब्रिटेन और ईरान का पक्ष
Israel-Palestine Conflict: इजराइल और फिलीस्तीन के बीच गाजा पट्टी पर भयंकर युध्द छिड़ा हुआ है. जिसको लेकर दोनों देशों के बीच भयंकर बमबारी की. इस बमबारी में दोनों देशों के हजारों नागरिकों की मौत हो चुकी है. इस युध्द की शुरूआत हमास की तरफ से की गई. जिसके बाद इजराइल ने भयंकर तबाही मचाते हुए फिलीस्तीन के अनेकों शहरों को राख में तब्दील कर दिया. फिलीस्तीन-इजराइल के बीच शुरू हुई इस जंग को लेकर UN की एक आपात बैठक बुलाई गई. जिसकी घोषणा स्वयं संयुक्त राष्ट्र ने की थी.
इजराइल के लिए 9/11 के बराबर हमला
संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा, कि हमास की तरफ से किया गया ये हमला इजराइल के लिए 9/11 के बराबर है.
#WATCH | New York, USA: Gilad Erdan, Permanent Representative of Israel to the United Nations says, "This is Israel's 9/11 and Israel will do everything to bring our sons and daughters home… Today, many members of the international community are supporting Israel, but we know… pic.twitter.com/qsepbFai0E
— ANI (@ANI) October 9, 2023
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस इजराइल के साथ
इस हमले के बाद विश्व के बड़े देश इजराइल के साथ सहयोग में आ चुके है. अमेरिका ने इजराइल को सैन्य हथियार उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है, तो दूसरी तरफ ब्रिटेन और फ्रांस ने हमले में मारे गए इजरायली नागरिकों को श्रृध्दांजलि देने के लिए ब्लैक-डे मनाया. जिसकी याद में पेरिस में एफिल टॉवर की लाईट्स को भी बंद कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चेन्नई में चारों खाने चित हुआ ऑस्ट्रेलिया; Rahul-Kohli ने दिलाई टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत
La tour Eiffel vient de s'éteindre en hommage à toutes les victimes de l’attaque terroriste perpétrée par le Hamas.
Demain soir, en solidarité avec les Israéliens elle sera éclairée aux couleurs de leur drapeau. 🇮🇱 pic.twitter.com/jz9uQrZgYo
— Anne Hidalgo (@Anne_Hidalgo) October 8, 2023
फिलीस्तीन के समर्थन में आया ईरान
ईरान सरकार लगातार हमास का समर्थन करती रही है. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम राइसी ने हमास के हमलों को फिलिस्तीनी सैनिकों और फिलिस्तीनी समूहों के लिए जीत बताया है. ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमिर-अब्दुल-आह्यान ने इजराइल पर किए गए हमलों को अपराध व अत्याचार को मुहंतोड़ जवाब बताया है.
ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.