गाजा में जारी कत्लेआम को लेकर महबूबा मुफ्ती का कश्मीर में प्रदर्शन, बोली- ‘हमारे भाई मारे जा रहे है’

0

Israel-Palestine Conflict: इजरायल और हमास के बीच युध्द संघर्ष लगातार जारी है. हमास पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई को लेकर दुनिया के कई देशों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच भारत के जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को एक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व J&K की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने किया. इस दौरान महबूबा मुफ्ती युध्द ग्रस्त फिलिस्तीन का झंडा हाथों में थामे नजर आईं. उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट भी किया. जिसमें फिलिस्तीन का यह कहते हुए समर्थन किया, “कि हमारे फिलिस्तीनी भाइयों का सरेआम कत्लेआम किया जा रहा है. जबकि पूरी दुनिया दूसरी तरफ बैठकर देख रही है.”

दो हफ्तों से जारी है संघर्ष

दोनों देशों के बीच युध्द संघर्ष 2 हफ्तों से लगातार जारी है. जिसमें हजारों की संख्या में मौत हो चुकी है. इजरायल का कहना है, कि वे गाजा की धरती से हमास नामक आतंकी संगठन को खत्म करके ही दम लेंगे. युध्द प्रभावित गाजा में लोग अपने घरों को छोड़कर शरण आश्रयों में रह रहे है. जिंदगी पूरी तरह से तबाह हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें

कश्मीरियों ने लगाए इजरायल गो बैक के नारे

न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो अपने आधिकारिक अकाऊंट पर पोस्ट किया. जिसमें महबूबा मुफ्ती अपने हाथ में फिलिस्तीन का झंडा थामे नजर आ रहीं. महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले प्रदर्शन में लोग ‘इजरायल गो बैक…’ के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.