Israel-Palestine Conflict: इस्लाम से मिलती-जुलती है यहूदियों की परंपराएं, फिर क्यों बढ़ रहा है विवाद

0

Israel-Palestine Conflict: इजरायल और फिलिस्तीनी समर्थित संगठन हमास के विरूद्ध संघर्ष चल रहा है. इजरायल में यहूदी धर्म की मान्यताओं को मानने वाले लोग निवास करते है. जबकि फिलिस्तीन में इस्लाम धर्म के अनुयायी निवास करते है. इजरायल को दुनिया का एकमात्र यहूदी देश माना जाता है. तो चलिए आज हम आपको बताते है, कि कहां से हुई इस धर्म की उत्पत्ति. यहूदी धर्म दुनिया के कुछ सबसे पुराने धर्मों में से एक कहा जाता है.

3000 साल पुराना है इतिहास

जब आप यहूदी धर्म के बारे में थोड़ा गहराई में जानने की कोशिश करेंगे, तो आपको पता चलेगा, कि इस धर्म का इतिहास लगभग 3000 वर्ष पुराना है. बताया जाता है, कि ईसाई, इस्लाम और यहूदी धर्म लगभग लगभग एक ही काल खंड के आसपास में अस्तित्व में आए. जिसके कारण इन तीनों धर्मों की मान्यताएं आपस में मिलती-जुलती है. जबकि अगर आप यहूदी धर्म की तुलना हिंदू धर्म से करेंगे, तो कुछ चीजों को छोड़कर बाकी कोई समानता आपको नजर नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें- IND Vs PAK मैच में ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के Udhayanidhi, भाजपा ने कहा- नफरती डेंगू मच्छर बाहर निकला…

दिन में तीन बार पूजा करते है यहूदी

यहूदी धर्म के अनुसार, इस धर्म को मानने वाले लोग दिन में तीन बार ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. यहूदी दुनिया में कहीं भी रह रहे हो. लेकिन वे प्रार्थना करते वक्त येरूशलम की ओर मुहं करके ही प्रार्थना करते है. यहूदी धर्म के लोग मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करते है. ये हर काम के लिए ईश्वर का शुक्रिया ही करना पंसद करते है. और यही धर्म की मान्यता है.

ये भी पढ़ें- हमारी सेना बंधकों को वापस लाने का हर प्रयास कर रही, इजरायली अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने किया दावा

खबाद का महत्व सबसे ज्यादा

यहूदी धर्म में (खबाद) का खास महत्व है. यह वह जगह है, जहां यहूदी ईश्वर से प्रार्थना करते है. खबाद नामक जगह ज्यादातर देशों में देखने को मिल जाएगा. आपको बता दें, भारत के मुंबई, दिल्ली के पहाड़गंज, अजमेर, हिमाचल के धर्मकोट और राजस्थान के पुष्कर में यहूदियों के लिए खबाद हाउस बनाए गए हैं. विदेश से भी जो इजराइली घूमने आते हैं वो यहां प्रार्थना करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के धर्मकोट स्थित खबाद हाउस में इजरायल से हर साल हजारों पर्यटक घूमने और प्रार्थना करने आते हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.