Israeli Soldier ने दिखाया देशप्रेम का जज्बा, पत्नी ‘India’ को अकेला छोड़कर जंग में उतरने का ऐलान
Israel-Palestine Conflict: इजराइल और फिलीस्तीन समर्थक आतंकी संगठन हमास के बीच भीषण युध्द चल रहा है. इस जंग में अब तक दोनों पक्षों के 1600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अकेले इजरायल में ही 900 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. युद्ध की शुरुआत होने के बाद से ही इजराइल की सेना में बड़े पैमाने पर युवाओं की भर्ती की जा रही है. इन सभी प्रशिक्षित सैनिकों को रिजर्व पर रखा गया है, यानि कि जरूरत पड़ने पर युद्ध के मैदान में उतरा जाएगा. इनमें वे लोग भी शामिल है, जो कुछ समय के लिए इजरायल की सेना के लिए काम कर चुके है.
ये है इजरायल की सेना के नियम
इजरायल सेना में पुरुषों के लिए 32 महीने और महिलाओं के लिए 24 महीने नौकरी करना अनिवार्य होता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यही है, कि इजरायल को हर नागरिक सैनिक होता है. ऐसे में इन लोगों को हमास से लड़ने के लिए देश की सेना में फिर से शामिल किया जा रहा है, उसमें पत्रकार हनान्या नफ्ताली भी शामिल हैं.
I am drafted as well to serve and defend my country Israel. 🇮🇱
I said goodbye to my wife India, who sent me with blessings and protection of God. From now on she will be managing and posting on my behalf so be nice to her. 😉🇮🇱😊 @indianaftali pic.twitter.com/K8O56kAQH7
— Hananya Naftali (@HananyaNaftali) October 9, 2023
ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी
इजरायली सेना में हुई पत्रकार की नियुक्ति
एक इजरायली शख्स ने X पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है. पोस्ट करने वाले नफ्ताली पेशे से पत्रकार है. जिसने अपनी पत्नी ‘India’ नफ्ताली को गले लगाए हुए देखा जा रहा है. नफ्ताली ने अपने पोस्ट में लिखा, कि मैं अपनी पत्नी को अकेली छोड़कर देश के लिए लड़ने जा रहा हूं.
ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.