Israel के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, बोले- हमास के खात्मे तक नहीं रुकेंगे

0

Israel-Palestine Conflict: इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोन पर बात की. बातचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 7 अक्टूबर के आतंकवादी हमलों के बाद हमास के खिलाफ चल रहे जवाबी हमले के बारे में जानकारी दी. इज़राइली पीएम के कार्यालय ने X पर कहा, “प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया, कि इज़राइल पर क्रूर और घृणित हत्यारों द्वारा हमला किया गया था. वह दृढ़ और एकजुट होकर युद्ध के लिए मैदान में उतरा है. और तब तक नहीं रुकेगा, जब तक कि वह हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट नहीं कर देता.”

हमास ने युध्द शुरू किया इजरायल खत्म करेगा

इसमें आगे पोस्ट किया गया, कि पीएम नेतन्याहू ने रूसी राष्ट्रपति से कहा, कि इजरायली सेना तब तक पीछे नहीं हटेगी. जब तक वे “हमास को खत्म नहीं कर देते”. रूस के विदेश मंत्रालय ने X पर पोस्ट किया. “राष्ट्रपति पुतिन ने गाजा पट्टी में हिंसा को और बढ़ने से रोकने के लिए रूस द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी.” क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, “इजरायली पक्ष को फिलिस्तीन, मिस्र, ईरान और सीरिया के नेताओं के साथ आज हुए टेलीफोन पत्राचार के आवश्यक बिंदुओं के बारे में विशेष रूप से सूचित किया गया था.”

ये भी पढ़ें- पिंक कलर की ऑयस्टर ड्रेस में नजर आईं Urfi Javed, तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स की जुबान पर लगे ताले

मैक्रों करेंगे इजरायल का दौरा

इसी बीच आज फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने सूचना जारी करके कहा, कि राष्ट्रपति मैक्रों इजरायल का दौरा करेंगे. इससे पहले एक फ्रांस-इजरायली लड़की के युध्द में घायल होने बंदी बनाए जाने की विडियो वायरल हुई थी. जिसके बाद मैंक्रों की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ें-  Rohit-Kohli में तुलना करते हुए Ponting का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया ट्रॉफी जीतने का असली हकदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.