Israel-Palestine Confilict: AirForce ने स्टैंडबॉय पर रखे रेस्क्यू विमान, इजरायल की हर स्थिति पर पैनी नजर
Israel-Palestine: इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग के बीच भारत भी सक्रिय है. क्योंकि बड़ी संख्या में भारत के नागरिक इजरायल में रहते है. IAF अधिकारियों ने आज 12 अक्टूबर को कहा, कि IAF परिवहन विमान बेड़े में C-17 और IL-76 हेवी-लिफ्ट परिवहन विमान के साथ-साथ C-130J सुपर हरक्यूलिस स्पेशल ऑपरेशंस विमान शामिल हैं, जिनका उपयोग अतीत में इस तरह के निकासी राहत कार्यों के लिए किया गया है. भारतीय नागरिकों को इज़राइल से सुरक्षित वापस लाने के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) ने किसी भी आवश्यकता होने पर अपने विमानों को स्टैंडबाय पर रखा है.
विदेशमंत्री ने किया ऐलान
“जैसा कि कल विदेश मंत्री द्वारा घोषणा की गई थी, ऑपरेशन अजय को हमारे उन नागरिकों की इज़राइल से वापसी की सुविधा के लिए शुरू किया गया है. जो भारत में वापस आना चाहते हैं. पहली चार्टर उड़ान भारतीय नागरिकों को लेने के लिए आज रात तेल अवीव पहुंचेगी. और उनके वापस लौटने की संभावना है कल सुबह तक होगी.
The Indian Air Force has kept its aircraft on stand by in case there is a requirement to bring back Indian citizens from Israel. The IAF transport aircraft fleet includes the C-17 and IL-76 heavy-lift transport planes along with the C-130J Super Hercules Special Operations…
— ANI (@ANI) October 12, 2023
ये भी पढ़ें- Shubman Gill के फैन हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज Abdullah Shafique, पहले शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न
इजरायल स्थिति पर लगातार नजर
कल विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया था. नियंत्रण कक्ष स्थिति की निगरानी करने और जानकारी और सहायता प्रदान करने में मदद करेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा, ”हम इजराइल की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा, कि अब तक कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, “हमें अभी तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं सुनी है.” “लगभग 18,000 भारतीय इज़राइल में हैं, वहां संघर्ष चल रहा है और यह चिंता का विषय है. भारतीयों को हमारे मिशन द्वारा जारी सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है.”
ये भी पढ़ें- Gaza का समर्थन करने पर Mohammad Rizwan पर गिर सकती है गाज, फैंस ने ICC से की कार्रवाई की मांग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.