Israel-Palestine संघर्ष के बीच भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, कहा- सुरक्षित स्थानों पर रहें

0

Israel-Palestine Conflict: इजराइल और हमास के बीच युद्ध छिड़ गया है, जहां फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह ने गाजा पट्टी से इजराइल पर एक के बाद एक कई मिसाइलें दागी हैं. ऐसे में भारत सरकार ने भी इजरायल में भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकियों ने गाजा पट्टी से इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे हैं. जिसके बाद युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है.

भारत ने कहा सुरक्षित स्थानों पर रहें

इसके साथ ही भारत सरकार ने इजराइल से स्थानीय अधिकारियों के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है. सरकार ने भारतीय नागरिकों को गैर-जरूरी गतिविधियों से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- Odisha CM ने हॉकी स्टार Amit Rohidas को दिया बड़ा तोहफा, 1.5 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा

हमास का दावा है उसने 5,000 रॉकेट दागे

आपको बता दें कि हमास ने इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया है. इसके चलते युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. हमास ने दावा किया है कि उसने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे हैं. इस हमले की पुष्टि इजरायली अधिकारियों ने की है, वहीं इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. इस हमले का जवाब देते हुए इजरायली सेना ने भी गाजा पट्टी में हवाई हमले किए.

इजराइल ने जवाबी हमले किये

वहीं, बताया जा रहा है कि हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं और चेतावनी दी है कि हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra का ससुराल में हुआ खास स्वागत, मजेदार गेम्स के साथ निभाई गईं रस्में; वीडियो आया सामने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.