Israel-Palestine के बीच खूनी संघर्ष जारी, फ़िलिस्तीन में 400 तो इजराइल 1,100 के पार हुई मरने वालों की संख्या

0

Israel-Palestine Conflict: आतंकी संगठन हमास और इजराइल के बीच खूनी संघर्ष जारी है. जहां सोमवार को फिलिस्तीन में मरने वालों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है. इस बीच दोनों देशों के बीच लगातार तनाव बना हुआ है. यहां निर्दोष नागरिकों का नरसंहार किया जा रहा है और महिलाओं पर भी भयानक अत्याचार हो रहे हैं. खबर है कि इजराइल और गाजा में मरने वालों की संख्या 1,100 से ज्यादा हो गई है. देश के शीर्ष सैन्य प्रवक्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया में कहा, “इजरायल के इतिहास में यह निर्दोष नागरिकों का सबसे भयानक नरसंहार है।” बता दें कि गाजा पट्टी में एक साथ 5 हजार रॉकेट दागकर हमास द्वारा की गई तबाही का अब इजरायल भी करारा जवाब दे रहा है.

फ़िलिस्तीन में मरने वालों की संख्या 400 के पार

जानकारी के मुताबिक, इजरायल के जवाबी हमले में अब तक 400 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, फिलिस्तीनी अधिकारियों का दावा है कि शनिवार पिछले 15 सालों में गाजा के लिए सबसे घातक दिन था. इजराइल ने जवाबी हवाई हमलों में पिछले 24 घंटों में 400 फिलिस्तीनियों को मार डाला है.

‘निर्दोष नागरिकों का सबसे भयानक नरसंहार’

वहीं, रविवार को भी इजराइल में बचावकर्मियों की टीमें मलबे के नीचे जीवित बचे लोगों की तलाश करती रहीं. हमास आतंकियों के हमले में करीब 1,100 से ज्यादा इजरायली मारे गए और सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया गया. देश के शीर्ष सैन्य प्रवक्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया में कहा, “इजरायल के इतिहास में यह निर्दोष नागरिकों का सबसे भयानक नरसंहार है.”

ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक

हमले पर इजराइल ने दी चेतावनी

हमास के हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बदला लेने की कसम खा ली है. उन्होंने कहा कि हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. बता दें कि फिलिस्तीन और इजराइल के बीच छिड़े इस युद्ध में कई देशों के नागरिकों की भी मौत हो गई है. जिसमें अमेरिका इसमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, मैक्सिको, नेपाल, थाईलैंड और यूक्रेन के लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चेन्नई में चारों खाने चित हुआ ऑस्ट्रेलिया; Rahul-Kohli ने दिलाई टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.