Israel-Hamas युध्द के बीच गाजा से बड़ी खबर, 8 लाख फिलिस्तीनी नागरिकों ने उठाया बड़ा कदम

0

Israel-Palestine Conflict: इजराइल-हमास युद्ध मंगलवार को 25वें दिन भी लगातार जारी है. इजराइली सेना हमास के आतंकवादियों से लड़ रही है, और भूमिगत ठिकानों पर हमला कर रही है. इस पूरी लड़ाई के बीच, घिरे क्षेत्र पर इजरायली बमबारी से बचने के लिए कम से कम 800,000 फिलिस्तीनी नागरिक उत्तरी गाजा से दक्षिणी इलाके में भाग गए हैं. गाजा के 2.3 मिलियन फिलिस्तीनियों में से आधे से अधिक अपने घर छोड़कर भाग गए हैं. उनमें से सैकड़ों भीड़भाड़ वाले संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित आश्रयों और अस्पतालों में शरण लिए हुए हैं। फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) ने कहा, कि लगभग 672,000 फ़िलिस्तीनी उसके स्कूलों और अन्य जगहों पर शरण लिए हुए है.

Israel जीतेगा जंग- नेतन्याहू

इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, कि इजरायल के सुरक्षा बलों ने “उपलब्धि” हासिल की है. “हमारी सेना ने सभी बंधकों को मुक्त कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.” उन्होंने बंदियों की रिहाई को सुविधाजनक बनाने या युद्ध को समाप्त करने के लिए संघर्ष विराम के आह्वान को भी खारिज कर दिया. इजरायल के पीएम ने कहा, कि अब हम इस युध्द को शांत करके ही सांस लेंगे.

ये भी पढ़ें- 8वीं बार Ballon D’Or जीत Lionel Messi ने बनाया रिकॉर्ड, अवॉर्ड जीतने वाले बने पहले MLS खिलाड़ी

UN में उठाया मानवीय सहायता का मुद्दा

फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की एक आपातकालीन बैठक में कहा, “तत्काल मानवीय युद्धविराम लाखों लोगों के लिए जीवन और मृत्यु के लिए जरूरी कदम बन गया है.” उन्होंने इज़राइल पर फ़िलिस्तीनियों को “सामूहिक सज़ा” देने और नागरिकों के जबरन विस्थापन का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.