‘सरेंडर करो, नहीं तो…’, PM Netanyahu ने Hamas को दी आखिरी चेतावनी, युद्ध में अब अक 18 हजार की मौत
Israel Hamas War: गाजा में इज़राइल और हमास के बीच लगभग दो महीने से युद्ध (Israel Hamas War) चल रहा है. हमास ने सबसे पहले हमला किया और 1200 इजराइली लोगों को मार डाला. इसके बाद से इजराइल लगातार गाजा में हमास पर हमले कर रहा है. इजरायली हमलों में अब तक हमास और फिलिस्तीन के 18 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 48 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. ऐसे में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी है, नहीं तो नतीजे और भी बुरे हो सकते हैं.
Hamas को खत्म करने की रणनीति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास से हथियार छोड़कर गाजा में आत्मसमर्पण करने को कहा है. इजराइल का दावा है कि गिरफ्तार हमास लड़ाकों से जानकारी मिलने के बाद आतंकी समूह को खत्म करने की पूरी रणनीति तैयार है. हालाँकि, नेतन्याहू की टिप्पणी तब आई है जब इज़राइल और हमास के बीच युद्ध (Israel Hamas War) शुरू हुए दो महीने से अधिक समय हो गया है.
हमास ने भी दी धमकी
नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि सब कुछ खत्म हो गया है. गाजा पट्टी में हमास के मुखिया को अब आत्मसमर्पण कर देना चाहिए. हालांकि, इसके बावजूद कोई नरमी न दिखाते हुए हमास ने रविवार को इजराइल को चेतावनी दी कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, कोई भी बंधक इलाके से जिंदा नहीं बचेगा.
ये भी पढ़ें- अब आएगा फिल्म ‘Animal’ का भोजपुरी वर्जन, Khesari Lal Yadav बनेंगे ‘अल्फा मैन’
ये हाल है इजराइल-हमास युद्ध का
हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक टीवी शो में कहा कि न तो फासीवादी दुश्मन और उसका अहंकारी नेतृत्व… और न ही उसके समर्थक… अपने कैदियों को बिना किसी आदान-प्रदान, बातचीत और प्रतिरोध की मांगों को पूरा किए बिना रिहा करेंगे. जिंदा ले जाया जा सकता है. आपको बता दें कि 7 अक्टूबर के बाद से गाजा में इजरायली हमलों में 18,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 48,780 घायल हुए हैं. इसके अलावा युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल में करीब 1,200 लोग मारे जा चुके हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.