PM मोदी ने UAE के राष्ट्रपति की फोन पर बात, Israel-Palestine मुद्दे पर शीघ्र समाधान का आग्रह किया

0

Israel-Hamas War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से फोन पर बात की. जहां उन्होंने मध्य-पूर्व के देशों में संघर्ष पर गंभीर चिंता जताई. बातचीत के दौरान दोनों नेता गाजा में सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर सहमत हुए. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गाजा सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की. पिछले लगभग 1 महीने से गाजा में इजरायल और हमास के बीच कड़ा संघर्ष चल रहा है.

संघर्ष विराम पर बनी सहमति

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर बातचीत को “अच्छी” बताया और कहा, कि दोनों नेताओं ने बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिक जीवन के नुकसान पर अपनी गहरी चिंताएं साझा कीं. इसके अलावा  बातचीत के दौरान, दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान की कोशिश करने की सहमति बनाई. पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया, कि संघर्ष का शीघ्र समाधान सभी के हित में होने वाला है.

ये भी पढ़ें- नोएडा पुलिस के FIR पर Elvish Yadav ने दी सफाई, वीडियो साझा कर बोला- मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद

हजारों की संख्या में हो चुकी है मौतें

पिछले 27 दिनों से गाजा में चल रहे संघर्ष में हजारों लोगों की जान चली गई है. हमास ने इजरायल की तरफ हजारों मिसाइलें दागी थी. जिसके बाद इजरायल ने गाजा पर कड़े हमले किए. जिसके बाद दोनों देशों के बीच लगातार बमबारी हुई और युध्द भीषण स्थिति में चला गया.

ये भी पढ़ें- Raghav Chadha के राज्यसभा निलंबन मामले पर SC में सुनवाई, कोर्ट ने कहा- ‘सभापति से मांगनी होगी माफी 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.