PM Modi ने ईरानी राष्ट्रपति Ebrahim Raisi से फोन पर की बात, गाजा में युध्दविराम पर बनी सहमति

0

Israel-Hamas War: इज़राइल और हमास के बीच बढ़ते तनाव के कारण आम जिंदगी नरक बन चुकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से फोन पर बात की.  जहां उन्होंने मध्य-पूर्व में कठिन स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. बातचीत के दौरान, पीएम ने कहा, कि आतंकवादी घटनाएं, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि गंभीर चिंताएं थीं, और उन्होंने शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने गाजा में सुरक्षा और मानवीय स्थिति के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर सहमती जताई.

मानवीय सहायता करना हमारा कर्तव्य

पीएम मोदी ने कहा, “पश्चिम एशिया में कठिन स्थिति और इज़राइल-हमास संघर्ष पर ईरान के राष्ट्रपति के साथ दृष्टिकोण का अच्छा आदान-प्रदान रहा. आतंकवादी घटनाएं, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि गंभीर चिंताएं हैं. और इनकी वृद्धि को रोकना, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करना और शांति की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करना मानवीयता के नाते हमारा कर्तव्य है.” इसलिए गाजा में मचे कोहराम के बीच भारत ने खाद्य और दवाओं की खेप भी गाजा में भेजी है.

ये भी पढ़ें- Team India से हार के बाद Sri Lankan Cricket में भूचाल, खेल मंत्री ने बोर्ड प्रशासन को किया बर्खास्त

गाजा में 10,000 से ज्यादा मौतें

गाजा के स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जिस दिन से इजरायली रक्षा बलों ने अपना ऑपरेशन – “Clear Hamas” शुरू किया है, तब से गाजा पट्टी में महिलाओं और बच्चों सहित करीब  10,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. हालाँकि, इन आंकड़ों को सत्यापित नहीं किया जा सकता है. क्योंकि ये आंकड़े गाजा स्वास्थय विभाग की तरफ से जारी किए गए है. जिसे “हमास” के द्वारा संचालित किया जाता है.

ये भी पढ़ें- IND Vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.