Israel-Hamas War के बीच Joe Biden का बड़ा दावा, बोले- भारत का G20 हो सकता है आतंकी हमले का कारण!

0

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हैरान करने वाला दावा किया है. इस युद्ध के पीछे बाइडेन ने भारत का नाम जोड़ दिया है. बाइडेन ने कहा है कि हाल ही में दिल्ली में जी-20 के दौरान भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे पर लिया गया फैसला भी हमास के हमले का एक कारण हो सकता है. हालांकि, इस दावे को साबित करने के लिए उनके पास कोई सबूत नहीं है, उनका आकलन उनकी अपनी समझ पर आधारित है.

बाइडेन ने दिया बड़ा बयान

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध (Israel-Hamas War) पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनका मानना है कि हमास द्वारा आतंकवादी हमले को अंजाम देने का एक कारण जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे की घोषणा हो सकता है. जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ ज्वाइंट पीसी में ये बात कही. उन्होंने कहा कि उनके पास कोई सबूत नहीं है. लेकिन उनका मानना है कि हमास के आतंकी हमले के पीछे यही वजह हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि हम इस प्रोजेक्ट को पीछे नहीं छोड़ सकते.

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध क्यों हो रहा?

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच अपनी जमीन बचाने के लिए कई महीनों से जंग जारी है. फिलिस्तीन की ओर से हमास ने इजरायल पर हमला कर युद्ध शुरू किया जो अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हमास द्वारा इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट दागे जाने के जवाब में इजरायल डिफेंस फोर्स ने भी फिलिस्तीन के गाजा को नष्ट करने की कसम खाई है. फिलहाल इजराइल और हमास के बीच युद्ध अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें- ENG Vs SL: वर्ल्ड चैंपियन England 156 रन पर ढेर, वापसी पर Mathews-Kumara ने की शानदार गेंदबाजी

अब तक इतनों ने गवांई जान

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष को कई दिन हो गए हैं. इस बीच दोनों तरफ से हुए हमलों में अब तक करीब आठ हजार लोगों की जान जा चुकी है. जिसमें हमास के हमले में 1400 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं, जबकि इजरायली सेना के जवाबी हमले में गाजा पट्टी में 6500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें- इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं Ben Stokes! प्रैक्टिस के दौरान इस तरह मैदान पर लेटे हुए दिखे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.