मासूमों की मौत पर भड़के French President Macron, कहा- आतंकी हमले की निंदा लेकिन गाजा में बच्चों की मौत गलत

0

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को एक महीने से अधिक समय हो गया है. इजरायली हमलों में फिलीस्तीन के 10 हजार से ज्यादा नागरिकों की जान जा चुकी है. इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायली हमलों पर गुस्सा जाहिर किया है. मैक्रों ने कहा है कि इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन बदले में उसे निर्दोष महिलाओं और बच्चों के बीच अंतर समझना चाहिए. महिलाएं और मासूम बच्चे उसके हमलों का शिकार बन रहे हैं.

गाजा में जल्द युद्धविराम होना चाहिए

एक इंटरव्यू में फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमास का हमला बेहद निंदनीय कृत्य है. इसकी जितनी आलोचना होनी चाहिए वह कम है, लेकिन गाजा में बमबारी बंद होनी चाहिए. यह इजरायल के हित में है. हम पहले ही इजरायल से सीजफायर की अपील कर चुके हैं.’ उन्होंने कहा कि इजरायली हमलों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं मर रही हैं. उनकी जान लेकर हम पर हमले को उचित नहीं ठहराया जा सकता.

‘हमास हैं आतंकवादी संगठन’

अपने इंटरव्यू में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि हम हमास के आतंकी कृत्यों की निंदा करते हैं. इजरायल, ब्रिटेन और अमेरिका की तरह फ्रांस भी हमास को आतंकवादी संगठन मानता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि गाजा में सीजफायर को लेकर वाशिंगटन और लंदन भी फ्रांस से सहमत होंगे. बता दें कि इजराइल ने गाजा के लोगों को दक्षिण की ओर बढ़ने की चेतावनी दी है ताकि वह हमास के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर सके.

ये भी पढ़ें- बीमार पत्नी से मिलने घर पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी इजाजत

गाजा बना मौत का कब्रिस्तान 

फ्रांस के राष्ट्रपति ने एक दिन पहले पेरिस में हुए मानवीय सहायता सम्मेलन के बाद ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन में उपस्थित सभी सरकारों और एजेंसियों से आग्रह किया गया कि केवल मानवीय युद्धविराम ही सामान्य युद्धविराम का मार्ग प्रशस्त करेगा. हमें इस पर काम करना होगा. यही एकमात्र तरीका है जिससे हम निर्दोष नागरिकों की जान बचा सकते हैं. हमें इस सच्चाई को स्वीकार करना होगा कि आज गाजा मौत का कब्रिस्तान बन गया है. बच्चों और महिलाओं के शव इसकी गवाही दे रहे हैं. उनकी जान लेकर हम पर हमले को उचित नहीं ठहराया जा सकता.

ये भी पढ़ें- Saira Banu ने की PM Modi से मुलाकात, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की तस्वीरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.