Diwali से पहले Israel के राजदूत ने की भारतीयों से अपील, कहा- हमारे देश के बंधकों के लिए जलाएं उम्मीद का दीप
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को एक महीने पुरे हो चुके हैं. वहीं 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमले के बाद हमास ने वहां के कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया था. जिन्हें अभी तक आतंकी संगठन हमास ने रिहा नहीं किया है. बता दें कि लगभग 240 लोग हमास के कब्जे में मौजूद है. वहीं अब भारत में इजरायली राजदूत इस बीच इस्राइली राजदूत नाओर गिलॉन ने भारत के नागरिकों से अपील की है कि एक उम्मीद का दीया दिवाली पर लोग इजरायली बंधकों के लिए जरूर जलाएं.
भारतीय जलाएं उम्मीद का एक दिया
बता दें कि इजरायल के राजदूत ने एक्स पर अपने पोस्ट में वीडियो के माध्यम से कहा कि प्रभु श्री राम के लौटने के उपलक्ष्य को याद करते हुए दीया जलाकर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस मौके पर हमारे करीबियों के लौटने की उम्मीद में भी एक दीया जरूर जलाएं. इजरायली राजदूत ने आगे कहा कि हमारे 240 करीबी एक महीने से हमास आतंकियों के पास बंधक हैं. इस दिवाली हम आपको हमसे प्यार करने वालों के लौटने की उम्मीद में एक दीया जलाने की अपील करते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘Sex Education’ के नाम पर चौतरफा घिरे बिहार CM Nitish Kumar, भाजपा ने की इस्तीफे और माफी की मांग!
Please join us in lighting a Diya 🪔 for the hostages in Gaza. #DiyaOfHope #Diwali2023 #HamasTerrorists #BringThemBackHome https://t.co/R8bFnd7wCb pic.twitter.com/WYK9vjm0ao
— Naor Gilon (@NaorGilon) November 8, 2023
युद्ध को हुए एक महीने पुरे
बता दें कि इजरायल पर हमास की तरफ से सात अक्तूबर को सुबह हमला बोला गया था. दरअसल अचानक इजरायल पर हजारों रॉकेट गिरे. वहीं हमास के द्वारा हुए इस हमले में लगभग 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी, साथ ही कई हजार लोग घायल भी हुए थे. इस हमले के बाद से ही इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. जिसमें अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि हमास ने कतर की मध्यस्थता के बाद बंधकों में से चार बंधकों को छोड़ा था. जिसमें दो अमेरिकी और दो इजरायली नागरिक शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal की फिल्म Sam Bahadur का ट्रेलर लॉन्च, इंटरनेट यूजर्स ने की नेशनल अवॉर्ड की मांग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.