इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया चौकाने वाला बयान, फिलिस्तीनोयो को लेकर कही ये बात

0

Israel-Hamas: हमास और इजरायल के बीच काफी लंबे समय से युद्ध चल रहा है. दोनो तरफ से तनातनी का माहौल है. वहीं इसी तनातनी के बीच इजरायल (Israel-Hamas) के रक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दे दिया है. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सोमवार 15 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि हमास के साथ जंग खत्म होने के बाद फिलितिन प्रशासन ही गाज़ा पट्टी पर शासन करेगा. वहीं आगे उन्होंने कहा कि वह के नागरिक बद से बदतर हालात में हैं, वहां भुखमरी की नौबत आई हुई है.

इजरायल के रक्षा मंत्री ने क्या कहा

समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा कि गाजा में फिलिस्तीनी ही रहते हैं ऐसे में गाजा में शासन करने का हक उनका ही है. उन्होंने कहा कि भविष्य की गाजा सरकार को वहां से निकलना होगा. गैलेंट के मुताबिक जंग खत्म होने के बाद हमास गाजा पर शासन करने की हालत में नहीं बचेगा. उनके मुताबिक गाजा की सरकार वहा के नागरिकों के लिए विकल्प होगी. साथ ही इसराइली नागरिकों की सुरक्षा को नजर नजर में रखते हुए इजरायली सेना को ऑपरेशन करने को अनुमति होगी.

ये भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan के हाथों में लगी चोट, बिग बी ने शेयर की तस्वीरें, अक्षय कुमार भी साथ

नेतन्याहू ने कहा था ये

बता दें जंग के बीच ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग के दौरान इस बात की पुष्टि की थी कि जंग खत्म होने के बाद कुछ समय तक इजरायल की सेना ही गाजा में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी. वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने इजरायल को इस बात की चेतावनी दी थी की वो जंग के बाद कोई भी प्लान न बनाए. गौरतलब हो कि इजरायल हमले से गाजा में अबतक मारे जाने वाले को संख्या 24 हजार से भी ज्यादा की हो गई है.

ये भी पढ़ें:- जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.