अमेरिकी रक्षा मंत्री इजरायल पहुंचे, PM Benjamin Netanyahu से करेंगे मुलाकात

0

Israel-Hamas Conflict: इजरायल और हमास के जंग के बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अचानक इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे. लॉयड ऑस्टिन ने कहा इजरायल के लिए अमेरिका का समर्थन हमेशा है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा मैं अवीव पहुंचा हूं. मैं आज इजरायल के प्रधानमंत्री और याहां के प्रमुख नेताओं से मिलकर अमेरिका का समर्थन के बारे में जानकारी दुंगा और उनसे बात करुंगा. हम इजरायल के लोगों के साथ खड़े है.

युद्ध को लेकर चर्चा

अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की यात्रा इजरायल के समर्थन देने के लिए हुआ है. बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जंग में अब तक दोनों पक्षों के करीब 2,500 लोग मारे जा चुके हैं.बताया जा रहा है कि लॉयड ऑस्टिन इजरायल के प्रधानमंत्री और नेताओं के साथ मिलकर कई सारे मुद्दों पर बात करेंगे. जिसमें हथिहार जैसे अहम विषय हो सकता है. बता दें कि जिस दिन हमास ने इजराइल पर हमला किया, उसी दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया था कि अमेरिका किसी भी कीमत पर इजराइल का साथ नहीं छोड़ सकता. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का आचानक इजरायल पहुंचना यह दर्शता है कि अमेरिका हमेशा इजरायल के साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?

अमेरिकी विदेश मंत्री भी इजरायल पहुंचे

बता दें कि इजराइल और हमास की जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी गुरुवार को अचानक इजराइल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे थे. उन्होंने इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अकेले में बातचीत की थी. दोनों नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था. इसमें ब्लिंकन ने कहा- मैं खुद यहूदी हूं और जो कुछ हुआ है, उसको महसूस कर सकता हूं. एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि जब तक अमेरिका है, तब तक इजराइल अपनी हिफाजत के मुद्दे पर खुद को अकेला न समझे.

ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal का फिल्म Sam Bahadur से सामने आया फर्स्ट लुक, 1971 के जंग पर आधारित है फिल्म

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.