Al-Jazeera पत्रकार के घर मौत का तांडव, Israeli बमबारी में पूरा परिवार खत्म, एजेंसी को बताया Hamas समर्थक
Israel-Hamas Conflict: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अब लंबा खिंचता हुआ दिखाई दे रहा है. हमास के हमले के बाद इजराइल के गाजा पर हमले लगातार जारी हैं. इस बीच इजरायली हवाई हमले में समाचार एजेंसी अल जजीरा के गाजा संवाददाता की पत्नी और बच्चे मारे गए हैं. दरअसल गाजा से अल-जजीरा लगातार युद्ध की रिपोर्टिंग कर रहा है. वहीं अपने पत्रकार के परिवार की मौत पर अल-जजीरा ने दुख जताया है. समाचार एजेंसी अल जजीरा ने कहा कि वह इस घटना के लिए इजरायली अधिकारियों को जिम्मेदार मानता है. समाचार एजेंसी ने कहा कि अल जजीरा नेटवर्क गाजा में निर्दोष नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता है. जिसकी वजह से वाएल अल-दाहदौह के परिवार और ऐसे अनगिनत लोगों की जान चली गई.
Breaking: After reports US Secretary of State Blinken told Qatar to censor coverage from #Gaza, 🇬🇧UK-🇺🇲US-🇪🇺EU-armed Israel punishes Al Jazeera and its chief correspondent in Gaza Wael Al-Dahdouh by slaughtering his wife, son, and daughter in a military strike.#GazaGenocide pic.twitter.com/QiDEhKIMrT
— Afshin Rattansi (@afshinrattansi) October 25, 2023
अल जजीरा पर इजरायल ने लगाया बैन
अल-जजीरा ने आगे कहा कि वह गाजा में अपने सहयोगियों की सुरक्षा और भलाई के बारे में गहराई से चिंतित है. बता दें कि युद्ध के बीच अल-जजीरा पर इजरायल ने प्रतिबंध लगा दिया है. इजरायल ने समाचार एजेंसी को हमास का समर्थक बताया है. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बताते हुए इजरायल ने अल-जजीरा पर बैन लगा दिया. इतने दिनों के युद्ध के दौरान इजरायल ने गाजा में हमास के सैंकड़ों ठिकानों को तबाह कर दिया. इस ताबड़तोड़ हमले में हजारों लोगों की जान गई है.
ये भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को, प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल
अभी तक हो चुकी है 6 हजार से अधिक लोगों की मौत
बता दें कि पिछले 19 दिनों से चल रहे इस युद्ध में गाजा के लगभग 6 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी भी ये जंग जारी है. दरअसल दोनों के बीच यह संघर्ष और कितने दिनों तक चलेगा ये कहना बहुत मुश्किल है. गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई थी. दरअसल हमास ने इसी दिन इजरायल पर अचानक हमला कर दिया. इजरायल पर हमास ने करीब 5000 रॉकेट दागे. इसके बाद इजराइल ने भी हमास पर हमला करना शुरू कर दिया. गाजा में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ बम बरसाए.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu के राज्यपाल के राजभवन पर पेट्रोल बम से हमला, BJP ने DMK पर लगाया आरोप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.