Israel Embassy Blast Case मामले में बड़ी सफलता, CCTV फुटेज में दिखे 2 संदिग्ध, NSG कर रही जांच

0

Israel Embassy Blast Case: इजराइल दूतावास को ब्लास्ट मामले में बड़ी सफलता मिली है. सीसीटीवी में दो संदिग्ध दिखे हैं जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि चाणक्यपुरी स्थित इजरायली दूतावास इलाके के पास मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुए एक धमाका हुआ. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची. फिलहाल, अभी यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खबर है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर दो संदिग्ध नजर आए हैं. दिल्ली पुलिस दूतावास के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर संदिग्धों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

एनएसजी की टीम भी मौके पर पहुंची

बुधवार को एनएसजी की एक टीम इजरायली दूतावास के बाहर पहुंची और जांच शुरू की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट स्थल के पास इजरायली झंडे में लिपटा एक पत्र मिला है. इजरायली दूतावास के राजदूत को संबोधित पत्र में गाजा में हुए हमले का बदला लेने की बात लिखी गई थी. एक शख्स ने दिल्ली पुलिस को फोन कर धमाके की जानकारी दी थी. सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता और विशेष पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया. जिसके बाद इजराइल दूतावास ने घटना की पुष्टि की और अभी जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan की लाडली Ira Khan की शादी की तैयारियां जोरों पर, बेटी ने पति नुपुर के साथ शेयर किया वीडियो

इजरायली दूतावास ने क्या कहा?

धमाके के बाद इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा कि हम पुष्टि करते हैं कि दूतावास के पास शाम करीब 5:08 बजे विस्फोट हुआ. दिल्ली पुलिस और अन्य टीमें जांच कर रही हैं. वहीं, जांच में जुटी टीम के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर विस्फोटक का कोई निशान नहीं मिला. इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हम विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच टीम के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- घने कोहरे के कारण MP-UP समेत 3 एक्सप्रेसवे पर टकराईं दर्जनों गाड़ियां, 3 की मौत, कई घायल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.