Maneka Gandhi पर ISKCON का तगड़ा पलटवार, BJP सांसद को भेजा 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस

0

Maneka Gandhi: इस्कॉन को लेकर बीजेपी सांसद मेनका गांधी के द्वारा किए गए दावा मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. इस्कॉन कोलकाता ने मेनका गांधी के दावे के बाद उन्हें 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. दरअसल इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डाला. जिसमें उन्होने लिखा कि मंगलवार को संगठन को ‘सबसे बड़ा धोखेबाज़’ कहने के लिए बीजेपी सांसद (Maneka Gandhi) को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा गया है.

भाजपा सांसद ने क्या कहा था?

दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे भाजपा सांसद (Maneka Gandhi) कह रही हैं कि इस्कॉन आज के समय में भारत में सबसे बड़ा धोखेबाज है. उन्होंने (Maneka Gandhi) आगे कहा कि वे गौशालाएं स्थापित करते हैं, जिन्हें चलाने के लिए उन्हें सरकार से खूब पैसा मिलता है. परंतु वो लोग गायों और बछड़ो को कसाई के हाथों बेच देते हैं.

ये भी पढ़ें- अभिनेता Siddharth से Prakash Raj ने मांगी माफी, कहा- कन्नड़ लोगों की ओर से…क्षमा करें

मेनका पर इस्कॉन का पलटवार

बता दें कि भाजपा सांसद (Maneka Gandhi)  का वीडियो सामने आने के कुछ घंटों बाद इस्कॉन ने मेनका गांधी पर पलटवार किया. इस्कॉन ने अपने बयान में कहा कि उनका बयान अप्रमाणित और झूठा है. इस्कॉन न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर गाय और बैल की सुरक्षा और देखभाल में सबसे आगे है. वहीं इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने एक्स पर लिखा कि इस्कॉन गायों की सेवा करता है, न कि उन्हें बेचता है.

उन्होंने आगे कहा कि इस्कॉन के भक्तों, समर्थकों और शुभचिंतकों का विश्वव्यापी समुदाय इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी हुआ है. इस्कॉन के खिलाफ हम भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय की खोज में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- ईद-ए-मिलाद के मौके पर दहला Pakistan, आतंकी हमलें में पुलिस अधिकारी समेत 34 लोगों की मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.