Delhi Police स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी, 3 लाख का इनामी ISIS आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार
ISIS Module: राजधानी में दिल्ली पुलिस को दहशतगर्दी पर एक बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने ISIS आतंकी को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आतंकी का नाम शहनवाज बताया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी NIA ने इस आतंकी के उपर 3 लाख रूपए के ईनाम की घोषणा की थी। शहनवाज नामक आतंकी ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकी है शहनवाज को महाराष्ट्र के पुणे केस में ISIS में मोस्टवांटेड बनाया था।
दिल्ली का ही रहने वाला है शाहनवाज
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया, कि शाहनवाज दिल्ली का ही रहने वाला है। वह पेशे से इंजीनियर बताया जा रहा है, ISIS समर्थित आतंकी शाहनवाज पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में रह रहा था। NIA ने ISIS मॉड्यूल पर आधारित तीन 7 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। जिनमें से तीन आतंकी पुलिस कस्टडी से भाग गए थे, बताया जा रहा है, कि ये तीन फरार आतंकी पुणे से फरार होकर काफी समय से दिल्ली में छिपकर रह रहे थे। शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा भी उन्हीं में शामिल था।
#UPDATE | So far, three people including Shahnawaz alias Shafi Uzzama have been arrested by Delhi Police Special Cell: Delhi Police
— ANI (@ANI) October 2, 2023
ये भी पढ़ें- Stuart Broad को मिला बड़ा सम्मान, ट्रेंट ब्रिज पवेलियन का नाम क्रिकेटर के नाम पर रखा गया
जिहादी प्रचार सामग्री हुई बरामद
दिल्ली पुलिस को यह बड़ी कामयाबी 2 अक्टूबर सुबह हाथ लगी है, लेकिन ISIS केस में दो मोस्टवांटेड आतंकी अब्दुल हाजी और अब्दुल्लाह फैयाज शेख फरार चल रहे हैं। तीनों आतंकियों के बारे में बताया जा रहा है, कि इन आतंकियों ने IED की ट्रेनिंग ली हुई है। इनके बारे में बताया जा रहा है, कि तीनों बम बनाने की पूरी ट्रेनिंग ले चुके थे। गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज से जिहादी प्रचार सामग्री की भी बरामदगी हुई है। अन्य आतंकियों की तलाश में दिल्ली से सटे हरियाणा, राजस्थान, पंजाब व यूपी में लगातार छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.