ISIS ने दी फ्रांस के हवाईअड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाए 6 एयरपोर्ट्स
ISIS Bomb Threat: फ्रांस के 6 हवाईअड्डों को खुंखार आतंकी सगंठन ISIS ने बम से उड़ाने की धमकी दी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया, कि ईमेल से हमले की धमकियों के बाद बुधवार को फ्रांस भर में छह हवाई अड्डों को खाली करा लिया गया है. फ्रांस के विमानन प्राधिकरण ने लिले, ल्योन, टूलूज़ और ब्यूवैस में निकासी आदेशों की पुष्टि की. लेकिन इसके बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई. गौरतलब है, कि यह पहली धमकी नहीं है, जब विमानन अधिकारियों को इस तरह की धमकियां मिली हों.
एयरपोर्ट पर मिला संदिग्ध बैग
बताया जा रहा है, कि फ्रांस के नीस इलाके में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैग मिला. जिसकी सुरक्षा घेरे के माध्यम से तलाशी ली गई. लेकिन बैग से कोई विस्फोटक सामग्री प्राप्त नहीं हो पाई. करीब 6 घंटों की हलचल के बाद विमान अधिकारियों ने स्थिति के सामान्य होने की पुष्टि की. इस महीने की शुरुआत में इजराइल पर हमास के हमले के बाद उसे इसी तरह की बम धमकियां मिली थीं. बाद में, इस्लामिक स्टेट समूह के प्रति निष्ठा का दावा करने वाले एक व्यक्ति द्वारा अर्रास में एक शिक्षक की घातक चाकू मारकर हत्या ने भी तनाव का माहौल पैदा कर दिया.
Following an abandoned baggage item in terminal 1, a security perimeter was set up to allow the usual checks to be carried out. The situation has now returned to normal.
— Aéroport de Nice (@AeroportNice) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- Vivek Agnihotri ने National Film Awards के ग्रुप फोटो से Karan Johar को किया गायब, फैन्स ने पूछे सवाल
फ्रांस में बढ़ाई गई सुरक्षा
इसके बाद, फ्रांसीसी सरकार ने राष्ट्रीय खतरे की चेतावनी बढ़ा दी. और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने फ्रांस के चारों ओर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाने के लिए अगली सूचना तक 7,000 सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया. “आपातकालीन हमले” की धमकी की स्थिति सरकार को अन्य उपायों के अलावा सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा के लिए अस्थायी रूप से सेना को तैनात करने की अनुमति देती है.
ये भी पढ़ें- त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.