क्या Rajasthan BJP में हो रही Vasundhara की अनदेखी? चुनाव समितियों से उनका नाम गायब

0

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस लिया है. चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने आज अपने चुनाव प्रबंधन समिति और संकल्प समिति का गठन किया है. चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया को बनाया गया है, तो संकल्प समिति का संयोजक केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बनाया गया है. इसमें गौर करने की बात ये है की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराब राजे को किसी भी समिति का हिस्सा नहीं बनाया गया है. भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा के आदेश पर इन समितियों की घोषणा की है।

भाजपा ने बनाई दो समितियां

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के आदेशानुसार राजस्थान चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की गई है. नारायण पंचारिया के अलावा समिति में सह संयोजक के तौर पर ओंकार सिंह शेखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भजनलाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल को शामिल किया गया है. इसमें कुल 25 सदस्यों को रखा गया है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने राजस्थान संकल्प पत्र समिति की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा सह संयोजक के तौर पर घनश्याम तिवारी, किरोड़ीलाल मीणा, अलका सिंह गुर्जर आदि नेताओं को शामिल किया गया है. इस समिति में भी कुल 25 सदस्यों को रखा गया है।

भाजपा राजस्थान चुनाव प्रबंधन समिति

ये भी पढ़ें- 21वीं सदी में भारत के इस गांव में जला उम्मीद का पहला BULB, 77 साल से लोग कर रहे थे इंतजार

समितियों में सभी वर्ग का रखा गया ख्याल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने समितियों के घोषणा पर कहा कि इसमें सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है, हमने सभी का ख्याल रखा है. आगे उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी चार परिवर्तन यात्राएं निकालेगी हालांकि अभी इस यात्रा का तारीख तय नहीं है।

भाजपा राजस्थान संकल्प पत्र समिति

ये भी पढ़ें- Bittu Bajrangi को LUNGI में दौड़ाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार, Nuh हिंसा का था मास्टरमाइंड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.