क्या सच में नहीं रहे अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump? बेटे ने पोस्ट कर दी जानकारी

0

Donald Trump Account Hacked: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का आधिकारिक एक्स अकाउंट हैक हो गया है. जिसके बाद उनके एक्स अकाउंट से लगातार आपत्तिजनक पोस्ट किया जा रहा हैं. हालांकि इस अकाउंट के हैक होने की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. वहीं अकाउंट हैक होने के बाद पोस्ट किया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की निधन हो गई है, जो फेक है. इसके अलावा इस अकाउंट के कई तरह के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को गालियां लिखी जा रही हैं. यहां तक एलॉन मस्क को भी लेकर पोस्ट किया गया है.

हैकर ने क्या लिखा?

दरअसल हैकर ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अकाउंट को हैक करने के बाद पोस्ट किया कि मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डोनाल्ड ट्रंप अब नहीं रहें. राष्ट्रपति चुनाव 2024 में मैं हिस्सा ले रहा हूं. वहीं अकाउंट से ये भी साझा किया गया है कि नॉर्थ कोरिया को धूमिल कर दिया जाएगा. इन सभी पोस्ट्स को देखते हुए इस बात की काफी ज्यादा आशंका है कि ये अकाउंट हैक हुआ है.

बता दें कि हैकर इस अकाउंट से लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को गाली दे रहा है. इतना ही नहीं इससे एक्स के मालिक एलॉन मस्क को लेकर भी आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Aishwarya-Aaradhya, यूजर्स ने लिखा- इसका माथा रहस्य है…!

एक्स के नाम से जाना जाता है अब ट्विटर

बता दें कि पिछले साल 44 अरब डॉलर की डील में एलॉन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया था. वहीं इस डील के बाद मस्क ने इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं. उन्होंने ब्लू टिक वेरिफिकेशन को अब एक पेड सर्विस में बदल दिया है. इसके अलावा मस्क ने इस प्लेटफॉर्म का नाम ट्विटर से बदलकर एक्स कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Hot Blouse पहनकर अंबानी के घर पहुंचीं Disha Patani, ट्रोलर्स बोले- पूजा है या फिल्मी पार्टी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.