क्या MP BJP में सबकुछ नहीं सही चल रहा? Scindia को लेकर Narendra Singh Tomar ने क्यों दिया ऐसा बयान

0

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारियों में लग गई है. अगले महीने भाजपा पुरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा की जिम्मेदारी प्रदेश के सभी प्रमुख भाजपा नेताओं के कंधे पर है. जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे सरीखे नेता शामिल है. वही भाजपा ने चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिया है. वहीं आज यात्रा के बारे में बताने के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है.

सिंधिया और मेरी भूमिका यात्रा के दौरान एक- नरेंद्र सिंह तोमर

बता दें कि राजधानी भोपाल में जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में जानकारी देने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर, जब प्रश्न केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सिंधिया की क्या भूमिका रहने वाली है? इस प्रश्न पर नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तर देते हुए कहा कि जबसे  सिंधिया जी भाजपा में आए हैं तब से पार्टी काफी मजबूत हुई है. आगे उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे नेता है, आगामी विधानसभा चुनाव में हम दोनों का योगदान एक ही रहेगा.

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले BJP और BRS में जुबानी जंग तेज, गृह मंत्री का आरोप- बेटे को CM बनाना चाहते हैं KCR

मप्र में दोनों भाजपा के प्रमुख चेहरे

गौरतलब है कि नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया मप्र भाजपा के प्रमुख नेता है. माना जा रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर में एक ही अंचल से आने के कारण तनाव है. परंतु केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान के बाद इस अफवाह पर पूर्णविराम लग गया है. दरअसल  सिंधिया को अभी तक मप्र चुनाव के लिए भाजपा के द्वारा कोई जिम्मेदारी नहीं सौपी गई है. वहीं नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष है.

ये भी पढ़ें- Ramkripal Yadav ने Nitish Kumar पर कसा तंज, कहा- “Lalu Yadav ने दिखाई उन्हें उनकी औकात”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.