क्या Eknath और Fadnavis से नाराज हैं डिप्टी सीएम Ajit Pawar? कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल
Maharashtra Politics: पिछले कई सालों में महाराष्ट्र की राजनीति सबसे कठिन दौर से गुजर रही है. कोई नेता कभी किसी खेमे तो कभी किसी और खेमे में नजर आता है. दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में दोनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इसी बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस दिल्ली दौरे के पीछे अजित पवार की नाराजगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का बढ़ता दबाव है. दरअसल राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए, यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
अजित कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में चर्चा है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार नाराज हैं. इसी बीच अजित पवार राज्य कैबिनेट की बैठक में भी शामिल नहीं हुए. दरअसल लंबित मंत्रिमंडल विस्तार और गार्जियन मिनिस्टर पद की उलझन न सुलझने की वजह से शिंदे-फडणवीस पर एनसीपी ओर से काफी दबाव बनाया जा रहा है. दरअसल भाजपा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के तुरंत बाद फडणवीस दिल्ली के लिए निकल गए. बता दें कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि भाजपा प्रदेश के राजनेताओं का बड़ा भाई है. इसी वजह से बड़े भाई के रूप में शिवसेना और एनसीपी के लिए भाजपा को कुछ बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Telangana में PM Modi का KCR पर तीखा हमला, पूछा- क्या आप राजा हैं जो निर्णय लेंगे?
महाराष्ट्र सरकार पर सुप्रिया सुले ने मारा ताना
दरअसल उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी नाराजगी के कारण कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए. खबर के मुताबिक अजित पवार गुट के नेता देवगिरी आवास पर जुट हुए हैं. इसको लेकर एनसीपी सांसद और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि राज्य सरकार के तीन इंजनों में से एक खराब हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि पता चला है कि अजित पवार देवेंद्र फडणवीस से मिले हैं. उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए पूछा कि वह (इंजन) तीन महीने में ही परेशान क्यों हो गई है.
ये भी पढ़ें- Kriti Sanon ने ब्लैक ड्रेस, लाइट मेकअप में कराया फोटोशूट, लोगों ने कहा- पटाखा लग रही हो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.