Irfan Pathan ने बताई World Cup 2023 की टॉप 4 टीमें, यूजर बोले- Pakistan से इतनी जलन क्यों?

0

Irfan Pathan Prediction: वर्ल्ड कप 2023 जल्द ही शुरू होने वाला है. कुछ ही दिनों में चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन सबके बीच कई क्रिकेट विशेषज्ञ विजेता टीम की भविष्यवाणी भी करने लगे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan Prediction) का नाम भी शामिल है. उन्होंने विश्व कप के लिए टॉप 4 टीमों का नाम बताया है.

इरफान पठान की भविष्यवाणी

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने विश्व कप शुरू होने से पहले सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों का खुलासा किया है. इरफान ने ट्वीट कर अपना अनुमान सबके साथ साझा किया है. उनके मुताबिक, भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप का सेमीफाइनल खेलेंगे. इरफान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मैं सिर्फ वर्ल्ड कप ट्रॉफी देखता हूं.

ये भी पढ़ें- फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस में Rubina Dilaik ने दिखाया उभरा बेबी बंप, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा

क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मैच 5 अक्टूबर से खेला जाएगा. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड शामिल हैं. मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाएंगे. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. यह मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा.

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने सैलरी न मिलने पर मीडिया को सुनाई आपबीती, कहा- कोशिश करता हूं कि दबाव न डालूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.