IRCTC Tour Package: IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज के तहत पर्यटकों को विष्णुपद मंदिर, बैजनाथ मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी के स्थानीय मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे, लेकिन खास बात यह है कि पैकेज को काफी सस्ता रखा गया है. इस पैकेज में LTC एवं EMI की सुविधा भी उपलब्ध होगी. IRCTC पोर्टल पर मौजूद सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक यह सुविधा देंगे. दिसंबर के महीने में आगरा से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन इस ट्रिप पर रवाना होगी.
इतने दिनों की होगी यात्रा
ट्रिप को 4 दिसंबर 2023 से 13 दिसंबर तक के लिए शेड्यूल किया गया है. 9 रातों और 10 दिन के इस टूर पैकेज के लिए 767 सीटें बुक होंगी. इसमें सेकेंड AC की कुल 49 सीटें, थर्ड AC की कुल 70 सीटें और स्लीपर की कुल 648 सीटें होंगी. आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, अयोध्या कैंट, लखनऊ, काशी और बनारस स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी और यहां से टूरिस्ट चढ़ पाएंगे. पैकेज में नाश्ता, लंच और डिनर की व्यवस्था होगी. बसों से लोकल एरिया दिखाया जाएगा. बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी. IRCTC की बेवसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये हेल्पलाइन नम्बरों पर सम्पर्क कर किया जा सकता हैं.
Enjoy pleasant weather and breathtaking beaches on the Glorious Goa-Winter Special (NLA88A) tour starting on 15.12.2023 from Lucknow.
Book now on https://t.co/RlUcUVObHh#DekhoApnaDesh #Travel #BOOKINGS #Goa pic.twitter.com/i5SLaby503
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 31, 2023
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra ने एथिक्स कमेटी के सामने दर्ज कराया बयान, कहा- निजी रिश्ते खराब होने से दर्ज कराई शिकायत
यात्रा खर्च का विवरण
स्लीपर क्लास में एक या दो या तीन व्यक्तियों के रुक सकते हैं, जिसके लिए पैकेज 17500 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए पैकेज 16400 रुपये का है. थर्ड AC क्लास में एक, दो या तीन व्यक्ति एक साथ ठहर पाएंगे. वही पैकेज 28350 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. 5-11 साल के बच्चे के लिए 27010 रुपये होगा. सेकेंड AC क्लास में एक, दो या तीन व्यक्तियों के एक साथ रुकने का पैकेज 37300 रुपये का होगा. 5-11 साल के बच्चों के लिए पैकेज 35710 रुपये का होगा. IRTC ने यात्रियों से निवेदन है कि वे जल्दी से जल्दी ट्रिप के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराएं.
ये भी पढ़ें- Pakistan में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान, अगले साल से इस तारीख को होगा मतदान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.