सावन से पहले IRCTC की अनूठी पहल, इस स्टेशन पर मिलेगा सिर्फ शाकाहारी खाना
Bhagalpur News: देश में जल्द ही सावन शुरू होने वाला है. इसे लेकर सभी राज्यों में तैयारियां जोरों पर हैं. सावन का महीना 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जहां फूड प्लाजा में सिर्फ शाकाहारी भोजन की घोषणा की गई है. फूड प्लाजा के मैनेजर पंकज कुमार ने खास बातचीत में बताया कि इसके लिए सभी चीजें बेहद सस्ते दाम पर एक ही प्लेट में होंगी. वहीं जिन लोगों को फल खाना है उनके लिए भी व्यवस्था की गई है.
सावन में सिर्फ शाकाहारी भोजन ही मिलेगा
सावन माह में कांवरियों की सुविधा के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मांसाहारी भोजन नहीं मिलेगा. वहीं इस मौके पर स्टेशन पर लहसुन और प्याज भी वर्जित रहेगा. बता दें, 3 जुलाई की रात से सात्विक भोजन का मेन्यू लागू हो जाएगा, जो 31 अगस्त तक चलेगा. इस बार सावन दो महीने का है जिसमें कुल आठ सोमवार होंगे.
कांवरियों को मिलेगी विशेष सुविधा
फूड प्लाजा मैनेजर के मुताबिक इस बार सावन में कांवरियों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. इसके अलावा स्टेशन पर मांस, मछली और अंडे की बिक्री के लिए काउंटर लगाने पर भी रोक है. बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कांवरियों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही उन्हें मौसमी फलों की सुविधा भी दी जायेगी.
फूड प्लाजा से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे
फूड प्लाजा से ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए मैनेजर ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है जो इस प्रकार है (9304293012). आप यहां कॉल करके ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.