दोस्त से सीधा बने दुश्मन, ईरान-इस्राइल की अनोखी कहानी

0

Iran vs Israel: ईरान और इजराइल के बिच जंग का आग़ाज़ लगभग हो गया है. बीते शनिवार को ईरान ने इजराइल पर मिसिलें छोड़ी जिसके बाद मध्यपूर्व में टेंशन और बढ़ गयी है. ईरान और इजराइल के बिच ये शुरू हुई ये टेंशन कोई नयी नहीं है. दोनों देशों के बिच चिंगारी पहले से ही लगी है. दोनों देश एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. ईरान में शाशन चला रहे लोग इजराइल को छोटा शैतान मानते हैं जबकि उनकी नज़र में इजराइल महज़ एक मोहरा है इन सब के पीछे बड़ा शैतान यानी के मास्टरमाइंड अमेरिका है. वहीँ इजराइल का ये दवा है की ईरान चरमपंथी ताकतों को बढ़ावा देता है. लेकिन आपको जान कर ये हैरानी होगी की एक समय पर ईरान और इजराइल बेहद करीबी दोस्त थें. ईरान और इजराइल आखिर कैसे बने दोस्त से दुश्मन आपको बताते हैं.

ईरान ने दिया था समर्थन

साल 1948 में इजराइल अस्तित्व में आया था तब मिसर के बाद ईरान दूसरा ऐसा देश था जिसने इजराइल को देश के रूप में मानयता दी. लें उस वक़्त ईरान में इस्लामिक क्रांति नहीं आयी थी. तब ईरान के की सत्ता शाह रजा पहलवी के हाथों में थी. तब तक इजराइल और ईरान के बीच सम्बन्ध गहरे थें. तेल से लेकर हर चीज़ का व्यापर दोनों देशों के बिच चलता था. फिर आता है साल उन्नीस सौ उन्न्यासी (1979) तब ईरान में इस्लामिक क्रांति छिड़ती है. ईरान के शिया नेता अयातुल्लाह सय्यद अली खोमैनी प्रमुख नेता बनते हैं.

ये भी पढ़ें:- ममता बनर्जी कल जारी करेंगी घोषणा पत्र, हो सकता है बड़ा ऐलान

फिर ये हुआ

यानि के ईरान के सुप्रीम लीडर। उसके बाद से बदलाव आना शुरू हो गए नए राष्ट्र प्रमुख ने इसे पूर्ण रूप से इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर दिया और अमेरिका से दूरी बना ली. इजराइल से रिश्ते को तोड़ने में कहीं न कहीं उसकी अमेरिका से दोस्ती भी एक प्रमुख कारण रही. वहीँ ईरान में आये इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान में बने इजराइल दूतावास को ख़त्म कर दिया गया और उसी जगह पर फिलिस्तीन का दूतावास खोला गया. ईरान ने इजराइल के पासपोर्ट को भी मानयता देना बंद कर दिया. अचानक हुए ईरान में सत्ता परिवर्तन से इजराइल को आर्थिक र्रोप से भी भारी नुकसान उठाना पड़ा.

ये भी पढ़ें:- VVPAT को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, जाने कोर्ट में क्या हुआ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.